Blog

बीएसएफ जवानों की मौजूदगी में कांकेर के कुर्रेनार में हुआ वृहद पौधरोपण, लोगों में दिखा उत्साह

भिलाई/कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सीओबी कुर्रेनार, 94 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने रविवार को वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कमांडेंट, 94 बटालियन बीएसएफ के मार्गदर्शन में सामूहिक पौधरोपण अभियान 2025 का कुर्रेनार केकुदालनाला के जलग्रहण क्षेत्रों में किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व  सत्येन्द्र मोहन ने लगभग 50 बीएसएफ कर्मियों के साथ किया। कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय और विभिन्न शासकीय विभागों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान800 पौधे रोपे गए। इसमें नीम, आम, सागौन, कटहल और महुआ के पौधे प्रमुख हैं। सभी पौधों को उपयुक्त स्थलों का विस्तृत सर्वेक्षण करने के बाद रोपा गया। पौधरोपण के बाद सभी प्रतिभागियों ने इन पौधों की पूरे वर्ष देखभाल करने का संकल्प लिया, ताकि उनकी सुरक्षा एवं दीर्घकालिक पर्यावरणीय लाभ सुनिश्चित हो सके। इस दौरान निरंगु राम गोट्टा (सरपंच, कुर्रेनार पंचायत), राजू आचला (सरपंच, पीवी-84), गडू राम आचला (पटेल, पाडिंगा), अजीत मंडल (मुखिया, पीवी-103), बृंदावन मंडल (मुखिया, पीवी-102), हेमंत नेताम (बीएलओ, कुर्रेनार), जैलाल धुर्व (शिक्षक, कुर्रेनार स्कूल) एवं महेंद्र धुर्व (बीएलओ, कुर्रेनार) शामिल रहे। इनके अतिरिक्त विद्यालय के छात्र-छात्राएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वन विभाग के कर्मचारी तथा 215 ग्रामीणों ने भी भाग लिया।

पर्यावरण को संरक्षित रखने के मिशन का हिस्सा
इस अवसर पर कंपनी कमांडर, सीओबी कुर्रेनार सत्येन्द्र मोहन ने कहा कि यह पहल भारत सरकार के हरित आवरण बढ़ाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को संरक्षित रखने के मिशन का हिस्सा है। उन्होंने यह भी बताया कि कुदालनाला जलग्रहण क्षेत्रों में पौधरोपण से मृदा अपरदन रोकने तथा स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र को सुधारने में मदद मिलेगी। अब तक 94 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने स्थानीय समुदाय के सहयोग से इस वर्ष 5,000 से अधिक पौधें लगा चुके हैं।

Untitled design

ग्रामीणों ने पेश किया सामूहिक जिम्मेदारी का उदाहरण
बीएसएफ जवानों ने ग्रामवासियों, स्थानीय पंचायतों, शिक्षकों, छात्रों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और वन विभाग के अधिकारियों को जोड़कर जलवायु परिवर्तन से निपटने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में सामूहिक जिम्मेदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया। यह पौध रोपण अभियान, बीएसएफ द्वारा इस वर्ष आयोजित कई पर्यावरणीय गतिविधियों में से एक है, जिसका उद्देश्य बल और समुदाय के बीच संबंधों को मजबूत करना है, साथ ही एक स्वच्छ और हरित धरती के निर्माण में योगदान देना है।

The post बीएसएफ जवानों की मौजूदगी में कांकेर के कुर्रेनार में हुआ वृहद पौधरोपण, लोगों में दिखा उत्साह appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button