भिलाई। दुर्ग जिले के धमधा क्षेत्र में सोमवार को शिवनाथ नदी में युवक के बहने से सनसनी मच गया। धमधा क्षेत्र के पथरिया चौक के पास शिवनाथ नदी में युवक के बहने की सूचना के बाद एसडीआरएफ दुर्ग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घंटों मशक्कत के बाद एसडीअरएफ ने युवक के शव को बरामद कर पुलिस को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम 27 वर्षीय दविंदर सिंह रंधावा पिता नाचहटर सिंह निवासी अहिवारा वार्ड 11 गुरुद्वारा के पीछे थाना नंदनी के रूप में हुई। जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि धमधा के अंतर्गत पथरिया चौक शिवनाथ नदी में एक व्यक्ति बह गया है। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को रवाना किया गया। एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर डीप ड्राइविंग और वृहद सर्च ऑपरेशन कर शव को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।
The post शिवनाथ मे बह गया युवक, घंटों मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने बरामद किया शव appeared first on ShreeKanchanpath.