जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गोवंश के मांस की बिक्री का मामला सामने आया है। जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र में बैल को काटकर उसका मांस बेचा जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली तो टीम के साथ मौके पर पहुंची। यहां बैल का मांस बेच रहे चार बदमाशों के साथ चार खरीदारों को गिरफ्तार कर कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 5, 10 के तहत अपराध दर्ज कार्रवाई की गई। मौके से पुलिस ने 90 किलो गोवंश का मांस, 4 दो पहिया वाहन, धारदार चाकू, रस्सी, लकड़ी का चौकोर कुण्डा, कुल्हाडी व बिक्री रकम 400 रुपए जब्त किया है।
जशपुर से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि सहरापानी घुघरीनाला के किनारे कुछ लोग खाने एवं विक्रय करने के उद्देश्य से गौवंश (बैल) का वध कर उसका मांस काट रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल उप पुलिस अधीक्षक सुरक्षा विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियुक्तों की धर-पकड़ एवं गिरफ्तारी के निर्देश दिये।
निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर सेबेस्टिन तिग्गा (33), सनातन लकड़ा (31), पैकस लकड़ा (30), संतोष लकड़ा (35), उत्तम दान (53), सुमन टोप्पो (46), जुवेल दान (55) व विनित लकड़ा (40) को हिरासत में लिया गया। सभी कांसाबेल क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों ने घुघरी नदी के किनारे एक सफेद रंग के बैल को काट कर उसका मांस बेच रहे थे। मौके पर 5 किलो क्षमता वाली 10 अलग-अलग प्लास्टिक की थैलियों कुल लगभग 50 किलो एवं एक प्लास्टिक बोरी में लगभग 40 किलो मांस का टुकड़ा एवं मौके पर बैल का चमड़ा सहित सिंग लगे हुए व बैल के चारो पैर खुर आदि बरामद किया गया।
आरोपियों से पूछताछ करने पर बैल को मारकर उसका मांस बेचना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपियों में चार बेचने वाले और चार खरीदार हैं। आरोपी सनातन लकड़ा से एक नग लोहे का धारदार चाकू तथा सेबेस्टीन तिग्गा से लोहे का धारदार चाकू एवं प्लास्टीक रस्सी, पैकस लकड़ा से लोहे का धारदार चाकू, संतोष लकड़ा से मांस बिक्री की रकम 400, कुल्हाड़ी एवं मांस काटने का कुण्डा जब्त किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना स्थल पर लाये गये मोटर सइकिल सुपर स्पेलेण्डर CG 14 MM 9212, स्कूटी प्लेजर क्रमांक CG 12 L 5195, स्कूटी CG 14 H 0875 एवं स्कूटी मेस्ट्रो CG 14 MP 3865 जब्त किया गया।
इस पूरी कार्रवारई में डीएसपी सुरक्षा विजय सिंह राजपूत, उप निरीक्षक अशोक कुमार यादव, एएसआई राजेश यादव , प्रधान आरक्षक मनेाज कुमार भगत, 117 संजय नागवंशी, आरक्षक सुरेश एक्का, सुशील तिर्की, महिला आरक्षक मधुरवीणा खाखा, आरक्षक शिवचंद भगत, अनसेलेम, प्रकाश मिंज, संजय साय, नगर सैनिक जोगेन्द्र यादव का विशेष योगदान रहा है।
The post Breaking News : छत्तीसगढ़ में बैल काटकर मांस बेच रहे थे बदमाश, पुलिस की गिरफ्त में आए 8 आरोपी… भेजे गए जेल appeared first on ShreeKanchanpath.