छत्तीसगढ़

दीदी के गोठ” कार्यक्रम का शुभारंभ, महिलाओं ने लिया आत्मनिर्भरता का संकल्प

 

“दीदी के गोठ” कार्यक्रम का शुभारंभ, महिलाओं ने लिया आत्मनिर्भरता का संकल्प

कवर्धा,  अगस्त 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के संदेश के साथ आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) की अभिनव पहल “दीदी के गोठ” रेडियो कार्यक्रम का पहला प्रसारण कर शुभारंभ किया गया। ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की ओर प्रेरित करने हेतु शुरू किए गए इस कार्यक्रम का सामूहिक प्रसारण कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत उड़िया खुर्द, बाजार चारभाठा, रणवीरपुर एवं बिडोरा महिला संकुल संगठन में हुआ।
उड़िया खुर्द महिला संकुल संगठन में आयोजित इस अवसर पर श्री लालाराम साहू, श्री सोहन शिवोपास, श्री परेटन वर्मा, जनपद सदस्य श्री दिनेश विश्वकर्मा, केवल दास मानिकपुरी, सरपंच प्रतिनिधि श्री कमलेश निषाद सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पंचगण उपस्थित रहे। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिव कुमार साहू, कार्यक्रम अधिकारी श्री सेवकुमार चंद्रवंशी, बीपीएम श्री दीपक साहू, पीआरपी सुश्री कामिनी साहू तथा संकुल संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हुए। विभिन्न गांवों से आईं महिला स्व-सहायता समूह की सदस्याएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने संदेश में कहा कि “दीदी के गोठ” जैसी पहल महिलाओं की आवाज़ को घर-घर तक पहुँचाएगी। बिहान योजना से जुड़ी हमारी दीदियाँ आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार रही हैं, बल्कि पूरे समाज को नई दिशा भी दे रही हैं। इनकी प्रेरणादायी कहानियाँ जब हर गाँव और हर घर तक पहुँचेंगी तो अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने की नई राह मिलेगी।
“दीदी के गोठ” कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को शासन की योजनाओं से जोड़ना, स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मार्गदर्शन करना है। प्रसारण सुनने के बाद उपस्थित महिलाओं ने आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने का संकल्प लिया। उड़िया संकुल की महिलाओं ने मंच से अपनी उपलब्धियों और सफलता की कहानियों को साझा किया, जिससे अन्य समूहों की महिलाओं को नई ऊर्जा और हौसला मिला।
यह कार्यक्रम अब प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर रेडियो के माध्यम से प्रसारित होगा।
समाचार क्रमांक-935/ गुलाब डड़सेना-निखिलेश कुमार
फ़ोटो क्रमांक- 1,2,3,

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button