भिलाई। गणपति विसर्जन के दौरान दुर्ग भिलाई में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रविवार को एसएसपी विजय अग्रवाल ने सभी थानों के प्रभारियों व अधिकारियों की बैठक ली। पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-6 में हुई इस बैठक में एसएसपी विजय अग्रवाल ने कुल 13 बिंदुओं पर दिशा निर्देश जारी किए। बैठक में ईद मिलाद उन नबी त्यौहार के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए तथा जुलूस निकालने वाले मार्ग चिन्हित करने एवं नियत समय पर ही जुलूस निकालने की अनुमति दिए जाने के निर्देश दिए गए ।
गणेश विसर्जन में 5-6 दिवस शेष है, इस अवधि में संध्या के समय गणेश पण्डालों में अधिक भीड़ होना संभावित है। इस दिशा में सभी थाना व चौकी प्रभारियों को मुस्तैदी से सुरक्षा ड्यूटी करने की हिदायत दी गई। गणेश पण्डालों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगवाने हेतु कहा गया एवं किसी प्रकार की घटना न हो यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में गुण्डा निगरानी बदमाशों के विरूद्ध बाउण्ड ओवर कराने के निर्देश दिए गए एवं बाउण्ड ओव्हर का उल्लंघन करने वाले गुण्डा निगरानी बदमाशों के विरूद्ध सख्ती से वैधानिक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। फरार निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की पतासाजी करने एवं आसपास के क्षेत्रों के रहवासियों को अवगत कराएं कि ऐसे फरार निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की आमद रफ्त की जानकारी अनिवार्य रूप से थाना/चौकी में देवें ।
बैठक में एक वर्ष से अधिक लंबित प्रकरणों की थानावार समीक्षा की गई एवं जिन थानों में प्रकरण का निराकरण समय सीमा में नहीं किया जा रहा है, उनके थाना/चौकी प्रभारियों को समय पर निराकरण के सख्त निर्देश दिए गए। लंबित स्थाई/गिरफ्तारी वारण्ट की अधिक से अधिक तामीली करने के निर्देश दिए गए। बैठक में विशेष रूप से बिना हेलमेट दुपहिया दुपहिया वाहन चलाने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के विरूद्ध भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।

थाना क्षेत्र में चाकुबाजी की घटनाओं की रोकथाम की जाए एवं किसी भी व्यक्ति के पास धारदार हथियार या अवैध रूप से चाकू पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाए एवं प्राप्ति/कय का स्त्रोत ज्ञात कर प्रत्यक्ष व ऑल लाईन विक्रयकर्ताओं के विरूद्ध भी विधिक कार्यवाही की जाए। अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब विक्रय करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बैठक में एएसपी ग्रामीण अभिषेक झा, सीएसपी दुर्ग हर्षित मेहर, सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी, सीएसपी छावनी हेम प्रकाश नायक, एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा, एसडीओपी धमधा एलेक्जेण्डर किरो, डीएसपी विनोद मिंज व चन्द्रप्रकाश तिवारी सहित सभी थानों व चौकी के प्रभारी उपस्थित रहे।
The post गणपति विसर्जन के दौरान दुर्ग-भिलाई में मुस्तैद रहेगी पुलिस, एसपी अग्रवाल ने 13 बिंदुओं पर दिए निर्देश appeared first on ShreeKanchanpath.