कोंडागांव। लोकसभा चुनाव के तहत 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है। इसमें छत्तीसगढ़ की एक सीट बस्तर में भी मतदान होगा। नक्सली मुवमेंट को देखते हुए बस्तर लोकसभा सीट अति संवेदनशील सीटों में से एक है। लोकसभा क्षेत्र के सभी जिलों में पुलिस व सुरक्षाबल हाईअलर्ट पर हैं। इसी कड़ी में बुधवार को कोंडागांव जिले में कलेक्टर व एसपी ने फ्लैगमार्च कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
बता दें चुनाव आयोग के जारी शेड्यूल के अनुसार बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं कोंटा में मतदान दिवस 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसी तरह जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के 175 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक और 72 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।
कोंडागांव जिले के कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के तहत 19 अप्रैल को होने वाले बस्तर संसदीय क्षेत्र में मतदान के लिए कोंडागांव के संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान से पहले बुधवार को मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया। इसके लिए सुबह से मतदान दल शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केंद्र में पहुंचे थे। इस दौरान जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत ने आम जनता से बढ़-चढ़ कर शत–प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
The post छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान कल, बस्तर में होगी वोटिंग… कोंडागांव में फ्लैगमार्च appeared first on ShreeKanchanpath.