छत्तीसगढ़

कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह

कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय एवं हर्षोउल्लास आयोजन की तैयारियों के लिए अधिकारियों को सौंपे दायित्व

कवर्धा,  अगस्त 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के गरिमापूर्ण आयोजन की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर दायित्व सौंपे हैं। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन आचार्य पंथ श्री गृंथमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर कालेज मैदान में होगा। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आजादी का पर्व मनाया जाएगा। कलेक्टर ने राष्ट्रीय पर्व के आयोजन की तैयारियों के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए अलग-अलग दायित्व सौपा है। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्वक रूप से मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। जिला मुख्यालय में परेड आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासकीय संस्थाओं से उनके भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने एवं रात्रि में भवनों पर रोशनी की जाए।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के आयोजन के लिए संपूर्ण व्यवस्था का प्रभारी जिला पंचायत सीईओ को दिया है। इसके अलावा ध्वजारोहण, सलामी गार्ड आफ ऑनर, मुख्य अतिथि द्वारा पेरड निरीक्षण के लिए वाहन एवं अन्य आवश्यक संपूर्ण व्यवस्था व ध्वरारोहण के लिए सभी आवश्यक तैयारी, झंडा कोड का पालन सुनिश्चित करने, पार्किग व्यवस्था, एवं सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक को दी गई है। समारोह स्थल में मंच व ध्वरोहरण स्थल निर्माण, मैदान की साफ-सफाई, समतलीकरण आदि के लिए लोक निर्माण विभाग व कवर्धा नगर पालिका को निर्देशित किया गया है। समारोह स्थल पर मंच एवं बैरिकेट्स निर्माण, गणमान्य नागरिकों के बैठने के लिए अलग-अलग मंच बैरिकेट्स के लिए वन विभाग, पीडब्लूडी, सीएमओ कवर्धा को निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार समारोह स्थल के साज-सज्जा, साउण्ड, सिस्टम पेयजल, पुष्प, मालाएं, बुके, समारोह स्थल हेतु गुब्बारे, देश भक्ति एवं आजादी का आकर्षक स्लोगन, शांति के प्रतीक के रूप में सफेद कबूतर की व्यवस्था, चिकित्सा अधिकारी एवं एम्बुलेंस व्यवस्था, उद्घोषणा कार्य, एवं समपूर्ण समारोह की विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के लिए अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर ने इस संबध मे संबंधित अधिकारियों को आयोजन के पूर्व सौपे गए सभी दायित्वों को पूरा करने को कहा है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button