तीज-त्योहार पर मेहंदी लगाने का रिवाज काफी पुराना है। ऐसे में रक्षाबंधन का अवसर हो और मेहंदी से हाथ न रचाए जाएं ऐसा संभव नहीं है। अगर आप भी राखी पर हाथों में मेहंदी लगाने से चूक गई हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। यहां हम आपके लिए बेहद आसान लेकिन ऐसे सुंदर-सुंदर मेहंदी के डिजाइन लेकर आए हैं। जिन्हें आप बड़ी आसानी से घर में खुद से लगा पाएंगी। तो फिर देर किस बात की है त्योहार पर अपने हाथों को खाली न रहने दें। यहां से अपने लिए बेस्ट मेहंदी डिजाइन चुनकर हाथों को सजाएं।राखी पर आप हाथों में गोल टिक्की वाली मेहंदी की डिजाइन लगा सकती हैं। इसे लगाना न केवल बहुत आसान है बल्कि आपके हाथ भी सूने-सूने नहीं लगेंगे
हाथों में बीच में कमल और कलाईयों पर ब्रेसलेट वाली डिजाइन में मेहंदी लगाएं। हाथों पर एक समान डिजाइन रखें। इससे हाथ सुंदर लगेंगे
बैक हैंड पर आप ब्रेसलेट डिजाइन में मेहंदी लगा सकती हैं। बीच में गोल टिक्की में फूल बनाकर आसपास उसके डिजाइन बनाएं।फूल या झूमके की मेहंदी डिजाइन हाथों की सुंदरता को निखारने का काम करेगी। इसे आपको राखी पर जरूर ट्राई करना चाहिए।राखी पर आप ऐसी मिनिमल मेहंदी डिजाइन भी ट्राई कर सकते हैं। इसे लगाना भी आसान है और रचने के बाद इसकी डिजाइन और निखरकर आती है।