Blog

मुख्यमंत्री साय ने लिए कई ऐतिहासिक विकासशील निर्णय: दक्ष वैद्य

क्रिकेट अकादमी की स्थापना हेतु भूमि अवांटित, रेत के काले धंधों पर लगेगी रोक
भिलाई। भाजपा युवा नेता एवं हिन्द सेना समाजसेवी संघठन युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य ने कहा यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उनके मंत्रिमंडल को समाज के हर वर्ग उत्थान के लिए कार्य कर रहे है,खिलाडिय़ों,युवाओं,छात्रों, महिलाओं,किसानों,मजदूरों सभी वर्गो हितार्थ। दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की कल्पना को साकार करते हुए हमारा विकासशील छत्तीसगढ़ निरंतर आगे बढ़ रहा है।

भाजपा युवा नेता दक्ष वैद्य ने यह बातें विष्णु देव साय मंत्रिमंडल द्वारा हालिया लिए गए फैसलों को आधार बनाकर कही हैं। दक्ष वैद्य ने कहा है कि नई खनिज नीति से त्रिस्तरीय पंचायती राज की अर्थव्यवस्था को जहां मजबूती मिलेगी,वहीं गांव कस्बों की आधारभूत जरूरतें भी पूरी होंगी। दक्ष वैद्य ने कहा है कि केंद्र सरकार के खनन मंत्रालय के नए दिशा निर्देशों एवं प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना की संशोधित गाइड लाइंस के अनुसार साय केबिनेट ने खनिज संस्थान न्यास नियम 2015 में संशोधन का निर्णय लेकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। इसके तहत अब इस मद की न्यूनतम 70 प्रतिशत राशि पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, महिला एवं बाल कल्याण, निशक्त जन एवं वृद्ध कल्याण, कौशल विकास, रोजगार, आवास, पशु पालन, स्वच्छता आदि पर खर्च की जाएगी।

image 13

दक्ष वैद्य ने कहा कि रेत खदानों की ई नीलामी से रेत के काले धंधे पर रोक लगेगी, लोगों को बहुत कम कीमत पर रेत मिलेगी। इससे निजी और सरकारी क्षेत्र के निर्माण कार्यों की लागत में काफी कमी आएगी। भाजपा युवा नेता दक्ष वैद्य ने कहा है कि साय सरकार के इस फैसले का असर अभी से नजर आने लगा है,बस्तर संभाग के सुकमा जिले में लगभग 45 लाख रुपए मूल्य की अवैध रेत पकड़ा जाना बताता है कि साय सरकार का यह फैसला भविष्य में और कितना असरकारी होगा। कृषि भूमि के बाजार मूल्य निर्धारण के फैसले को ऐतिहासिक और किसान हितैषी बताते हुए दक्ष वैद्य ने कहा है कि अब अधिग्रहण प्रभावित किसानों को पूरी तरह न्याय मिल सकेगा,उन्हें उनकी जमीन का वाजिब मुआवजा मिलेगा,भूमि विवाद से जुड़े अदालती मामलों में कमी आएगी। मुआवजा प्रकरणों में 500 मीटर रकबे की गणना को खत्म कर पूरी भूमि की गणना कर उसी आधार पर मुआवजा राशि संबंधित किसान को दी जाएगी।

book now

दक्ष वैद्य ने कहा है कि भू अधिग्रहण के कई मामलों में किसान की थोड़ी बहुत जमीन जाती है, मगर पूरे रकबे का नुकसान हो जाता है,ऐसे में बची भूमि पर संबंधित किसान कृषि कार्य नहीं कर पाता और उसे बड़ा नुकसान होता है। नया नियम लागू होने से किसानों की एक बड़ी पीड़ा और समस्या दूर हो जाएगी।छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को क्रिकेट अकादमी की स्थापना के लिए नवा रायपुर अटल नगर सेक्टर -3 परसदा में 7.86 एकड़ भूमि आवंटित किए जाने संबंधी मंत्रिमंडल के फैसले पर भी दक्ष वैद्य ने खुशी जताई है,उन्होंने कहा है कि प्रस्तावित क्रिकेट अकादमी राज्य के खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय एवं अंतर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मददगार साबित होगा। भाजपा युवा नेता दक्ष वैद्य ने इन जनहितैषी फैसलों के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और सभी मंत्रियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है।

The post मुख्यमंत्री साय ने लिए कई ऐतिहासिक विकासशील निर्णय: दक्ष वैद्य appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button