Blog

सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी: ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पूंछ में दो आतंकी ढेर

जम्मू (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में पुछ जिले में बॉर्डर पर सीमापार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया है। बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। अभी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।

जम्मू-कश्मीर में बॉर्डर पर पुंछ जिले में भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित दिगवार सैक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश की। अलर्ट सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधियां देख गोलीबारी की। आतंकियों ने भी फायरिंग की। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई।

image 13

व्हाइटनाइट कॉप्र्स के अनुसार, ऑपरेशन शिवशक्ति के घुसपैठ को कोशिश को नाकाम किया गया है। भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। तीन हथियार बरामद किए गए हैं। अभियान जारी है।

book now

सेना ने पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान समेत तीन आतंकी मार गिराए
इससे पहले, सोमवार को जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के बीच ऑपरेशन महादेव शुरू करते हुए सेना ने पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड समेत तीन आतंकियों को मार गिराया। श्रीनगर के दाचीगाम के ऊपरी क्षेत्र में हुई भीषण मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-ताइबा के बताए गए।

पिछले वर्ष सोनमर्ग सुरंग हमले में शामिल था जिबरान
मारा गया एक आतंकी पहलगाम आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता सुलेमान उर्फ आसिफ है। दो अन्य की पहचान जिबरान और हमजा अफगानी के रूप में हुई है। जिबरान पिछले वर्ष सोनमर्ग सुरंग हमले में शामिल था।

मुठभेड़ स्थल से एम4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल बरामद
मुठभेड़ स्थल से अमेरिका निर्मित एक एम4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल, एके सीरीज की दो राइफल समेत गोला-बारूद बरामद की गईं। दाचीगाम वन क्षेत्र श्रीनगर से 25 किमी दूर है।

ऑपरेशन से जुड़े एक सैन्य अफसर ने बताया, स्पेशल फोर्सेज 4 पैरा व 24 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) को पहलगाम हमले में आतंकियों की ओर से इस्तेमाल सैटेलाइट फोन के उपयोग का संकेत मिला था। इसके तत्काल बाद ऑपरेशन महादेव शुरू कर घेराबंदी की गई। दहशतगर्दों की मौजूदगी की पुष्टि होने पर अतिरिक्त बल बुलाकर घेरा और भी सख्त किया गया, ताकि वे भाग न सकें। खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें तीन आतंकी मारे गए।

The post सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी: ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पूंछ में दो आतंकी ढेर appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button