सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की कुसमी तहसील से सरकारी जमीन के दस्तावेज में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पटवारी के साथ मिलकर शिक्षिका ने अपने बेटे के साथ मिलकर शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए दस्तावेजों में कूट रचना की थी। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार पारस शर्मा ने शिक्षिका सरस्वती गुप्ता, शिक्षिका के बेटे अंबिकेश गुप्ता और तत्कालीन हल्का पटवारी बिहारी कुजूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि वर्ष 2013-14 के बी-1 रिकॉर्ड में फर्जी तरीके से नाम दर्ज कर जमीन हड़पने की कोशिश की गई है।

यही नहीं आरोपियों ने कूटरचित आदेशों और छेड़छाड़ किए गए दस्तावेजों के जरिए न्यायालय को गुमराह करने का प्रयास किया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी और 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इसके बाद न्यायिक रिमांड पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

The post सरकारी जमीन को अपने नाम पर करने की साजिश, सरगुजा में शिक्षिका, पटवारी सहित 3 गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.