भोरमदेव पदयात्रा में शामिल हुए राज्य शासन के वरिष्ठ अफसर व मुंगेली कलेक्टर
18 किलोमीटर पदयात्रा कर बाबा भोरमदेव मंदिर में की विशेष पूजा अर्चना
कवर्धा, जुलाई 2025। सावन के प्रथम सोमवार को आयोजित ऐतिहासिक भोरमदेव पदयात्रा में इस वर्ष न केवल आम श्रद्धालुओं और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही, बल्कि राज्य शासन के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी तथा मुंगेली कलेक्टर श्री कुंदन कुमार भी विशेष रूप से सम्मिलित हुए। दोनों अधिकारियों ने 18 किलोमीटर लंबी पदयात्रा में सहभागिता कर भोरमदेव मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना की।
श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी पूर्व में कबीरधाम जिले के कलेक्टर रह चुके हैं और उन्हीं के कार्यकाल में वर्ष 2008 मेंभोरमदेव पदयात्रा की परंपरा की औपचारिक शुरुआत हुई थी। उन्होंने बाबा भोरमदेव के चरणों में नमन किया। मुंगेली कलेक्टर श्री कुंदन कुमार, जिन्होंने भी पूर्व में कबीरधाम जिले में जिला पंचायत के रूप में अपनी सेवा दी है, उन्होंने भी पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ पदयात्रा में भाग लिया और मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस ऐतिहासिक पदयात्रा में कबीरधाम कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने भी अपने पूरे परिवार के साथ भाग लिया और 18 किलोमीटर की यात्रा करते हुए भक्ति भाव से भरे वातावरण में बाबा भोरमदेव मंदिर में विशेष पूजा की। पदयात्रा के दौरान इन वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति से श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों का उत्साह दोगुना हो गया।