थाना पंडरिया जिला कबीरधाम दिनांक-15.04.2024
*पंडरिया पुलिस की कार्यवाही।*
*ऑनलाईन आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने वाला सटोरिया चढा पुलिस के हत्थे।*
*आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन व नगदी रकम बरामद किया गया।*
–00—
विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक कवर्धा श्री डां0 अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को हाल में चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैंच पर लगने वाले ऑनलाईन सट्टा पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अति.पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार (भापुसे), अति.पुलिस अधी. श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल (रापुसे) एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया श्री पंकज कुमार पटेल (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना पंडरिया द्वारा क्षेत्र में लगातार सूचना एकत्र की जा रही थी ,इसी तारतम्य में थाना पंडरिया पुलिस को दिनांक 14.04.2024 को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने घर के सामने बैरासिन चौक हनुमान मंदिर पंडरिया के पास मुम्बई इंडियन बनाम चेन्नई सुपर किंग के बीच चल रहे मैच में अंको पर रूपये का दांव लगाकर ऑनलाईन सट्टा खिला रहा है कि सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर थाना प्रभारी पंडरिया को त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया, जो कि मुखबीर सूचना के आधार पर बैरासिन चौक हनुमान मंदिर पंडरिया पास पहुचकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही में आरोपी सुरज सोनी पिता श्रवण कुमार सोनी उम्र 38 वर्ष निवासी बैरासिन चौक पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम छ.ग.को पकडा गया। जिसके कब्जे से विवो कंपनी का एक मोबाईल हेंड सेट कीमती करीबन 12000/-रूपये, जिसमें आनलाईन आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने के साक्ष्य मिले। आरोपी से उक्त मोबाईल एवं नगदी रकम 2100/-रूपये एवं दो नग कागज पर लिखा हुआ रकम का लेनदेन का पर्ची कुल कीमती 14100/-रूपये को बरामद किया गया, आरोपी का कृत्य धारा 6,7 छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर थाना पंडरिया से विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा, सउनि. मानिक सिन्हा, प्रआर. राजेश्वर कोसरिया, आरक्षक- सूर्यकांत शर्मा ,द्वारिका चंद्रवंशी, ईश्वर चंद्रवंशी, मआर. संगीता चंद्रवंशी,रत्नी मरावी का सराहनी योगदान रहा।