Blog

राज्य स्थापना दिवस पर होगा विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन, रजत जयंती वर्ष में मिलेगा विधायक-मंत्रियों को नया पता

डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया नए विधानसभा भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण, तय समय पर काम पूर्ण करने दिए निर्देश

रायपुर। इस साल 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना क 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस खास मौके और भी खास बनाने की तैयारी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की जा रही है। 25 साल बाद छत्तीसगढ़ के विधायकों को नया भवन व नया पता मिलने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन की जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है। नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा की नई बिल्डिंग तैयार हो रही है। एक नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर इसके उद्घाटन की तैयारियां की जा रही हैं। 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का उद्घाटना कर सकते हैं।

उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने गुरुवार को नवा रायपुर में निर्माणाधीन छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन तीनों विंगों के कार्यों का बारिकी से अवलोकन कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्धारित समय में सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधानसभा के नवीन भवन का सिविल वर्क पूर्ण होने के बाद फर्नीचर और इंटीरियर का काम प्रगति पर है। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और प्रमुख अभियंता वीके भतपहरी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद थे।

office boy girl
1752146538 23a9f4ab79173f424bfc

सितंबर तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नए विधानसभा भवन में कार्यों के निरीक्षण के बाद कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा यहां सभी कार्यों को सितम्बर माह तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी आधार पर आगामी 1 नवम्बर को राज्योत्सव पर इसे छत्तीसगढ़ की जनता को समर्पित करने की तैयारी की जाएगी। नए भवन में विंग-ए जहां विधानसभा सचिवालय लगेगा और विंग-सी जहां उप मुख्यमंत्रियों एवं मंत्रियों के कार्यालय रहेंगे, का काम लगभग पूर्णता की ओर है।

book now

छत्तीसगढ़ की झलक दिखाने वाला दर्शनीय भवन
उप मुख्यमंत्री साव ने कार्यों के निरीक्षण के दौरान विधानसभा के सदन में विधायकों के लिए लगने वाली कुर्सी का अवलोकन कर इसकी विशेषताओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विधानसभा के नए भवन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और शिल्प की झलक मिलेगी। यह राज्य के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए दर्शनीय भवन होगा। उन्होंने कहा विधानसभा के सदन, सेंट्रल हॉल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय वाले विंग-बी में भी फर्नीचर और इंटीरियर का काम जल्दी चालू होगा।

52 एकड़ में निर्माण, 200 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था
नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन 52 एकड़ में निर्माणाधीन है। इसके सदन में सदस्यों की बैठक क्षमता 200 होगी। नए विधानसभा भवन के एक विंग में विधानसभा सचिवालय, दूसरे में विधानसभा का सदन, सेंट्रल-हॉल, विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री का कार्यालय तथा तीसरे विंग में मंत्रियों के कार्यालय होंगे। यहां 500 दर्शक क्षमता का ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा। 700 कारों की पार्किंग क्षमता वाले परिसर में डेढ़-डेढ़ एकड़ के दो सरोवरों का निर्माण भी प्रस्तावित है।

आगामी शीतकालीन सत्र नए भवन में
छत्तीसगढ़ सरकार का प्रयास है कि इस वर्ष किसी भी तरह से नई बिल्डिंग का काम पूरा हो जाए और 1 नवंबर को इसका उद्घाटन हो जाए। डिप्टी सीएम साव ने निरीक्षण के दौरान कहा है कि आने वाले शीतकालीन सत्र को भी विधानसभा की नई बिल्डिंग में ही आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य स्थापना 25 वर्ष पूर्ण होने के साथ ही नई बिल्डिंग का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। सबकुछ यदि योजना के अनुसार हुआ तो आगामी शीतकालीन सत्र नए भवन में ही देखने को मिलेगा।

The post राज्य स्थापना दिवस पर होगा विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन, रजत जयंती वर्ष में मिलेगा विधायक-मंत्रियों को नया पता appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button