रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शराब के नशे में गाली गलौच कर रहे पिता की उसके बेटे ने टांगी मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मामला जिले के खरसिया थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बकेली निवासी माधुरी गबेल ने थाने में रिपोर्ट करते हुए बताया कि वह आंगनबाडी कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत है। उसका पति संतोष गबेल शराब पीने का आदि था। आये दिन शराब के नशे में घरवालों से लड़ाई झगड़ा करते रहता है। 8 जुलाई की उसका बेटा कुस कुमार गबेल खाना खा रहा था, उसी समय संतोष गबेल नशे की हालत में टांगी लेकर घर पहुंचा।

इसके बाद बेटे को वह गाली देने लगा। दोनों लड़ाई झगड़ा करते हुए बाहर निकले, इसी बीच कुस गबेल ने अपने पिता संतोष गबेल के हाथ में रखे टांगी को लेकर अपने ही पिता के गले पर 3 से 4 बार वार कर दिया। टांगी के वार से जमीन पर गिरकर संतोष गबेल छटपटाने लगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे लहूलुहान हालत में खरसिया शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहा डॉक्टर ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। घटना सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

The post CG Crime : बेटे ने की टांगी मारकर पिता की हत्या, शराब के नशे में विवाद के बाद हुई वारदात appeared first on ShreeKanchanpath.