छत्तीसगढ़

कवर्धा शहर में रात्रिकालीन गश्त के दौरान पुलिस की सख्ती*

 

*कवर्धा शहर में रात्रिकालीन गश्त के दौरान पुलिस की सख्ती*

*संदिग्धों की पहचान, असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई, मॉडिफाइड बुलेट सवारों को रोका गया*

*गांधी मैदान और बस स्टैंड क्षेत्र में अनधिकृत रूप से रह रहे देवार समुदाय के लोगों को अंतिम चेतावनी दी गई*

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में 01 जुलाई 2025 की रात कवर्धा शहर में रात्रिकालीन पैदल गश्त अभियान चलाया गया। यह गश्त रात्रि 10 बजे से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख एवं संवेदनशील क्षेत्रों में संचालित की गई।

गश्त दल में एसडीओपी श्री कृष्णा चंद्राकर, कोतवाली थाना प्रभारी श्री लालजी सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी श्री मिश्रा, उप निरीक्षक रजनीकांत दीवान, एएसआई श्री संजीव तिवारी, श्री राजकुमार चंद्रवंशी सहित कोतवाली थाना, डीआरजी व साइबर सेल की संयुक्त टीम शामिल रही।

पैदल गश्त के दौरान वीर सावरकर भवन, सिग्नल चौक, बस स्टैंड, रेवाबांध तालाब, सरदार वल्लभ भाई कॉम्प्लेक्स, पुराना मंडी, गांधी मैदान सहित अन्य क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा बिना उद्देश्य के घूम रहे युवकों को तत्काल क्षेत्र से हटाया गया। मौके पर समझाइश दी गई कि वे अनावश्यक रूप से सार्वजनिक स्थलों पर एकत्र न हों, अन्यथा उनके विरुद्ध विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी।

गश्त के दौरान मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज़ में बुलेट चला रहे 6 चालकों को पकड़ा गया। मौके पर ही उनके मॉडिफाइड साइलेंसर निकलवाए गए और उन्हें मूल साइलेंसर लगाने की हिदायत दी गई। चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसा दोबारा करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व में प्राप्त शिकायतों के आधार पर बस स्टैंड क्षेत्र और गांधी मैदान क्षेत्र में अस्थायी कब्जा जमाकर निवास कर रहे देवार समुदाय लोगों को मौके पर पहुंचकर टीम द्वारा सभी व्यक्तियों को उक्त स्थान पर से अनधिकृत रूप से रहने से मन कर अन्य स्थान पर जाने के लिए अंतिम चेतावनी दी गई। इनके विरुद्ध आम जनता से ऐसी शिकायते प्राप्त हो रही थी कि ये लोग अपराध में संलिप्त है और आते जाते राहगीरों से ज़बरदस्ती कर दुर्व्यवहार करते हैं जिस पर उन्हें आगाह कर पुलिस द्वाराअंतिम चेतावनी दी गई है। ऐसी गतिविधियां शहर की कानून व्यवस्था के लिए संभावित खतरा बन सकती हैं, जिसे पुलिस किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगी। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि इस रात्रिकालीन गश्त अभियान का उद्देश्य शहर में शांति, सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि मॉडिफाइड साइलेंसर जैसे गैरकानूनी उपकरण सार्वजनिक शांति में बाधा डालते हैं। पकड़े गए युवकों को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा इस तरह की गतिविधि में लिप्त पाए जाते हैं, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि शहर की शांति, स्वच्छता एवं सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। आम नागरिकों से सहयोग की अपील की जाती है कि यदि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या नियम उल्लंघन की जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

कबीरधाम पुलिस द्वारा आगे भी रात्रिकालीन गश्त, सतत निगरानी एवं अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु इसी प्रकार के अभियान नियमित रूप से चलाए जाते रहेंगे।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button