छत्तीसगढ़

वनांचल रेंगाखार में रात्रि विश्राम के बाद उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने सर्किट हाउस में सुनी जनसमस्याएँ, कई मांगों का किया मौके पर निराकरण

वनांचल रेंगाखार में रात्रि विश्राम के बाद उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने सर्किट हाउस में सुनी जनसमस्याएँ, कई मांगों का किया मौके पर निराकरण

कवर्धा, जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्र रेंगाखार जंगल में रात्रि विश्राम के पश्चात् प्रातः काल सर्किट हाउस में क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं, मांगें एवं शिकायतें संवेदनशीलता के साथ सुनी और कई महत्वपूर्ण विषयों का मौके पर ही समाधान भी किया। वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर हर्ष और गर्व की अनुभूति व्यक्त की। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने रात्रि विश्राम उनके क्षेत्र में किया और सुबह-सुबह बिना किसी औपचारिकता के आमजन की बातों को गंभीरता से सुना।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से जाना। ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क मरम्मत, स्वास्थ्य सुविधा, पट्टा, स्कूली भवन मरम्मत एवं राशन वितरण से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। उपमुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक मांग पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। कई मांगों का उन्होंने स्वयं मौके पर निराकरण भी कर दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार मेरावी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विदेशी राम धुर्वे सहित क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक शासन की पहुंच और लाभ सुनिश्चित करना है। ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समय-समय पर क्षेत्रीय भ्रमण कर जनसुनवाई करें और समस्याओं का शीघ्र निराकरण करें। ग्रामीणों ने कहा कि उपमुख्यमंत्री की सादगी और संवेदनशीलता से उन्हें भरोसा मिला है कि उनकी वर्षों पुरानी समस्याओं का अब समाधान होगा।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button