भिलाई। शिवनाथ नदी दुर्ग में एसडीआरएफ द्वारा बाढ़ की स्थिति में रेस्क्यू व नदी में डूबते व्यक्ति को बचाने की प्रक्रिया का लाइव डेमो दिखाया। कलेक्टर के निर्देश पर शिवनाथ नदी पुलगांव पुल के पास मॉकड्रिल किया गया। लोगों की उपस्थिति में एसडीआरएफ के जवानों ने नदी में लाइफ बोट के सहारे रेस्क्यू ऑपरेशन करके दिखाया।
जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह ने बाढ़ की स्थिति में राहत कार्य के लिए तैयार करने का कहा था। इसी कड़ी में एसडीआरएफ ने कलेक्टर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में शिवनाथ नदी के तट पर मॉकड्रिल किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के रेस्क्यू जैसे किसी गांव में फंसे हुए रहवासियों को रेस्क्यू करना, पूल से कूदकर सुसाइड करने वाले व्यक्ति को बचाना, डीप डाइविंग के द्वारा नदी में डूबे मृतक की बॉडी को निकालना, रेस्क्यू टीम द्वारा बचाव कार्य करते समय रेस्क्यू टीम का मोटर बोट पानी मे पलटना और डूबे हुए व्यक्ति को सीपीआर देना, तत्काल मेडिकल उपचार देना और विभिन्न प्रकार के आधुनिक उपकरणों द्वारा सारी जारी जानकारी एसडीआरएफ जवानों द्वारा दिया गया।

The post बारिश में बाढ़ का खतरा, एसडीआरएफ ने शिवनाथ नदी में किया मॉकड्रिल… रेस्क्यू का दिखाया लाइव डेमो appeared first on ShreeKanchanpath.