छत्तीसगढ़

प्रकाशित समाचार में सत्यता नहीं, सोनवाही के पास नहीं हुई हालिया सागौन कटाई,जांच में हुआ खुलासा

प्रकाशित समाचार में सत्यता नहीं, सोनवाही के पास नहीं हुई हालिया सागौन कटाई,जांच में हुआ खुलासा

स्थल पर पाए गए सभी ठूंठ 1 से 3 वर्ष पुराने हैं, जिन पर विभाग द्वारा पूर्व में नियमानुसार कार्यवाही की जा चुकी है

कवर्धा, जून 2025। 14 जून 2025 के अंक में प्रकाशित समाचार “विभागीय अनदेखीः बेशकीमती सागौन की हो रही अंधाधुंध कटाई” में सोनवाही ग्राम के समीप सागौन कटाई के संबन्ध में समाचार प्रकाशित किया गया। इस समाचार को गंभीरता से लेते हुए वनमंडलाधिकारी कवर्धा श्री निखिल अग्रवाल द्वारा तत्काल जांच के निर्देश दिए गए।
अधीक्षक, भोरमदेव अभ्यारण्य कवर्धा के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी चिल्फी, परिक्षेत्र सहायक एवं परिसर रक्षकों की संयुक्त समिति गठित कर समाचार में प्रकाशित स्थल की पहचान की गई। जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित स्थल वनखंड क्रमांक पी.एफ. 169 (परिसर मचियाकोन्हा) है। गहन निरीक्षण में यह तथ्य सामने आया कि प्रकाशित समाचार में उल्लिखित अवैध कटाई की जानकारी भ्रमवश दी गई है। स्थल पर पाए गए सभी ठूंठ 1 से 3 वर्ष पुराने हैं, जिन पर विभाग द्वारा पूर्व में नियमानुसार कार्यवाही की जा चुकी है। संबंधित वनोपज को पहले ही जब्त कर काष्ठागार चिल्फी में सुरक्षित परिवहन किया गया था। सभी विवरण वन विभाग के पंजियों में दर्ज हैं और मौके पर उनका मिलान कर पंचनामा भी तैयार किया गया, जिस पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों, पंचगण एवं स्थानीय ग्रामीणों के हस्ताक्षर प्राप्त किए गए। जांच दल की रिपोर्ट से स्पष्ट है कि वर्तमान में उक्त क्षेत्र में कोई अवैध कटाई नहीं हो रही है और प्रकाशित समाचार तथ्यों से परे एवं भ्रामक है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button