रायपुर। राजधानी रायपुर में बदमाश को गिरफ्तार करने पर ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने गिरफ्तारी का विरोध किया और आरोपी के जेल से छूट जाने के बाद पुलिस को देख लेने की धमकी भी दी। ग्रामीणों का हंगामा देख पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान घंटों ग्रामीणों का हंगामा चलता रहा।
यह पूरा मामला राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र का है। मुजगहन थाना क्षेत्र का अधिकतर हिस्सा ग्रामीण है। पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार व सट्टा खिलाने के आरोप में आसकरण नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया। बदमाश को पुलिस थाने ले आई और पीछे से स्थानीय ग्रामीण भी थाने पहुंच गए। पुलिस के हिरासत से उसे छुड़वाने ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने हंगामा, तो किया साथ ही थाना में तोड़फोड़ भी की। इतना ही नहीं थाना से आरोपी के छूटने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को देख लेने की धमकी भी दी है।
पुलिस ने इस आसकरण के साथ ही छोटू बंजारे और उसके अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया। इन्हें छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे हुए थे। मामले की गंभीरता को समझते हुए मुजगहन थाना में ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर, सीएसपी, आरआई, टीआई और अतिरिक्त बल मौजूद रहे। ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में लगातार शराब बिक्री का मामला सामने आ रहा था। इस पर थाना पुलिस कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बिक्री के मामले में आरोपी छोटू बंजारे और उसके अन्य और साथी को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद आरोपियों के परिजन थाने आए हुए थे, जिन्हें समझाइश देकर वापस भेजा गया।
The post राजधानी रायपुर में बदमाश को छुड़ाने थाने पहुंची भीड़, पुलिस को दी देख लेने की धमकी, जमकर हुआ हंगामा appeared first on ShreeKanchanpath.