बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। दो माह की बेटी का छट्ठी मनाने को लेकर हुए विवाद के बाद पति ने खौफनाक कदम उठाते हुए तवे से इतना मारा की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पति खुद थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना सकरी थाना क्षेत्र के बहतराई की है। रविवार सुबह 8:30 बजे गौरीशंकर साहू (27) और उसकी पत्नी रत्ना साहू (25) के बीच विवाद हुआ। विवाद कारण दोनों की दो माह की बच्ची का छट्ठी मनाना था। इस बात को लेकर गौरी शंकर इतना गुस्सा हुआ कि उसने अपनी पत्नी के चेहरे पर तवे से कई वार किए। इससे पत्नी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। गिरने के बाद भी तवे से उसके सिर पर वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी ने डायल 112 को भी खुद सूचना दी और थाने पहुंचकर सरेंडर किया।

थाने पहुंचने के बाद गौरी शंकर ने पूरी घटना बताई। इसके बाद पुलिस उसे लेकर घर पहुंची और शव का पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेज दिया। आरोपी गौरी शंकर ने बताया कि घटना के समय घर के बाकि लोग खेत में काम करने गए थे। पुलिस ने मृतिका के परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने हत्या में उपयोग किया गया तवा भी बरामद कर लिया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

The post CG Crime : तवे से पीट-पीटकर पति ने कर दी पत्नी की हत्या, थाने पहुंचकर किया सरेंडर appeared first on ShreeKanchanpath.