देश दुनिया

नीट यूजी में थी नंबर-1 रैंक, फिर भी AIIMS को ठुकराया, इस कॉलेज में लिया एडमिशन, 7000 से कम है MBBS की फीस

एम्स दिल्ली देश का नंबर-1 मेडिकल कॉलेज है. यहां से एमबीबीएस करना हर एक मेडिकल स्टूडेंट का सपना होता है. इसमें एडमिशन नीट यूजी टॉपर्स को ही मिल पाता है. इसलिए किसी के सामने एम्स में एडमिशन लेने का अवसर हो, तो शायद ही किसी और मेडिकल कॉलेज पर पल भर भी विचार करे. लेकिन साल 2023 में नीट यूजी में नंबर-1 रैंक हासिल करने वाले प्रभंजन जे ने सबको अपने फैसले से चौंका दिया था. उन्होंने एम्स दिल्ली की बजाए जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) पुदुचेरी चुना.

एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में मेडिकल कॉलेजों की रैंकिंग में JIPMER पुदुचेरी देश के टॉप-5 कॉलेजों में शामिल था. एनआईआरएफ रैंकिंग में इसकी 72.10 स्कोर के साथ पांचवीं रैंक थी. आइए जानते हैं JIPMER पुदुचेरी में एमबीबीएस की फीस और कटऑफ के बारे में.

JIPMER पुदुचेरी में एमबीबीएस की फीसजिपमेर, पुडुचेरी में एमबीबीएस की ट्यूशन फीस 1200 रुपये है. एसोशिएशन फीस, लर्निंग रिसोर्सेज फीस, कॉर्पस फंड फीस और स्टूडेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम फीस मिलाकर कुल फीस 6770 रुपये है.

इसके अलावा हॉस्टलर्स को 6000 रुपये एस्टेबलिशमेंट चार्ज साल में एक बार और 500 रुपये प्रति माह हॉस्टल रूम (डबल रूम) फीस देनी होती है. सिंगल रूम के लिए किराया 750 रुपये महीने है.

जिपमेर पुडुचेरी में एमबीबीएस फीस का ब्रेकअप 

 

 

ट्यूशन फीस 1200 रुपये
जिपमेर स्टूडेंट एसोसिएशन फीस 2000 रुपये
लर्निंग रिसोर्स फीस 2000 रुपये
कॉपर्स फंड फीस 70 रुपये
स्टूडेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम फीस 1500 रुपये
कुल फीस 6770 रुपये

 

 

नीट यूजी 2023 टॉपर प्रभंजन के मार्क्स

नीट यूजी 2023 टॉपर प्रभंजन जे मूलरूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं. उन्होंने इंग्लिश मीडियम स्कूल से 10वीं की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद चेन्नई से ही 12वीं भी पास किया. प्रभंजन ने नीट यूजी में 720 में से 720 अंक हासिल किया था. उनके माता-पिता दोनों सरकारी स्कूल में टीचर हैं.

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button