अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत डेवलप हुए छत्तीसगढ़ में पांच स्टेशन, यात्रियों को आरामदायक सफर देने स्टेशनों को बनाया गया अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस
भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बिकानेर से’अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत नए तरीके से बनाए गए देश के 103 रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बिकानेर जिले के देशनोक स्टेशन का लोकार्पण करते हुए वर्चुअली 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में बने 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का भी उद्घाटन किया। इन स्टेशनों का रिनोवेशन 1100 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इन स्टेशनों में छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे स्टेशन भिलाई, डोंगरगढ़, उरकुरा, अंबिकापुर व भानुप्रतापुर शामिल हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले इन स्टेशनों को यात्री सुविधाओं के अनुसार डेवलप किया गया है। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में शुभारंभ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। भिलाई रेलवे स्टेशन के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू उपस्थित हुए। इस दौरान वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा व दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर उपस्थित रहे।

बिकानेर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा देश को समर्पित इन 103 अमृत भारत स्टेशनों में देश का इतिहास दिखेगा। इनसे टूरिज्म बढ़ रहा है और लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। विकास के इन कामों से गरीब और जरूरतमंद लोगों को फायदा हो रहा है। किसानों की फसलें आसानी से बाजार तक पहुंच रही हैं और नए उद्योग भी बन रहे हैं।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “केंद्र सरकार रेलवे के विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करेगी। यह राशि 2014 के मुकाबले 15 गुना ज्यादा है। इससे राजस्थान का विकास और भी तेजी से होगा। बिकानेर के मंच से पीएम मोदी ने पिछले दिनों हुए पहलगात आतंकी हमले का जिक्र किया और पाकिस्तान के खिलाफ सेना की कार्रवाई की सराहना की।


सिंदूर मिटाने वाले मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी
22 तारीख को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर मासूमों को मार डाला और मांग का सिंदूर उजाड़ दिया। वो हमला पहलगाम में हुआ था, लेकिन उसका दर्द पूरे देश ने महसूस किया। इसके बाद पूरे देश ने ठान लिया था कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है। हमारी सरकार ने सेना को खुली छूट दी, और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा जवाब दिया कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमने सिर्फ 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकानों को तबाह कर दिया। जब सिंदूर बारूद बन जाता है, तो क्या अंजाम होता है, ये हमने पाकिस्तान को दिखा दिया। पीएम मोदी ने कहा, कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से लड़ने के तीन नियम बनाए हैं। पहला, अगर भारत में कोई आतंकी हमला करेगा तो उसे तेज और कड़ा जवाब मिलेगा। इसे देश के खिलाफ युद्ध माना जाएगा और जवाब देने का समय सेना तय करेगी। दूसरा, भारत परमाणु धमकी से डरने वाला देश नहीं है। तीसरा, आतंकवादी और उन्हें समर्थन देने वाली सरकार को एक समान माना जाएगा। पाकिस्तान अपना ‘स्टेट और ‘नॉन-स्टेट वाला खेल नहीं चला पाएगा। पूरी दुनिया में अलग-अलग सात प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया के सामने रखेंगे। पाकिस्तान का असली चेहरा सबके सामने आएगा। पीएम मोदी ने एक बार फिर कहा कि पाकिस्तान के साथ न तो व्यापार होगा और न ही बातचीत। अगर बात होगी तो केवल कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके की होगी।


सीएम साय ने जताया पीएम मोदी का आभार
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आदिवासी बहुल सरगुजा जिले का मुख्यालय अंबिकापुर सहित छत्तीसगढ़ के 05 रेल्वे स्टेशन अब रेल्वे मानचित्र में प्रमुख स्टेशन के रूप में शामिल हो गए हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में अमृत स्टेशनों के सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। अंबिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री राम विचार नेताम, वित्त ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, लोकसभा सांसद चिंतामणि महाराज, विधायक राजेश अग्रवाल, श्रीमती उद्धेश्वरी पेकरा, शंकुतला र्पोते, मुख्य सचिव अमिताभ जैन संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गा, आईजी दीपक झा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ में 47 हजार करोड़ की रेलवे परियोजनाएं : सीएम साय
अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के उद्घाटन अवसर पर सीएम साय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूर दृष्टी के कारण छत्तीसगढ़ में 47 हजार करोड़ से ज्यादा की रेलवे परियोजनाओं पर काम हो रहा है। सीएम साय ने कहा कि आज का दिन सरगुजा संभाग के लिए बड़ा सौभाग्यशाली दिन है। सरगुजा संभाग के अंबकापुर रेलवे स्टेशन को नया रूप मिला है और यात्री सुविधाएं बढ़ी हैं। सीएम साय ने कहा कि अंबिकापुर में रेल लाइन लाने का श्रेय यहां के पूर्व सांसद ललन साय को जाता है। मंच ने सीएम साय ने पूर्व सांसद को नमन किया। सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की धरती से अमृत भारत योजना के तहत डेवलप हुए 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया। इनमें हमारे छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। इन रेलवे स्टेशनों में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के 27 और रेलवे स्टेशनों में भी डेवलप वर्क जारी है जो जल्द ही पूरा होगा।
छत्तीसगढ के इन पांच स्टेशनों का हुआ लोकार्पण

भिलाई रेलवे स्टेशन (भिलाई 3)
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के जिन पांच रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण कार्य पूरा हुआ है उनमें से एक भिलाई का रेलवे स्टेशन भी शामिल है। भिलाई स्टेशन को भी आधुनिक सुविधाओं और सांस्कृतिक समृद्धि से युक्त कर 10.09 करोड़ की लागत से अमृत स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया गया है। ऐतिहासिक महत्व वाले इस स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ डेवलप किया गया है। नया स्वरूप अब पूरी तरह से एयरपोर्ट की तरह लगने लगा है।भिलाई रेलवे स्टेशन की प्रमुख सुविधाओं में यात्रियों का स्वागत करता भव्य प्रवेश द्वार, 580 वर्गमीटर में नया बुकिंग ऑफिस और कैंनोपी सहित स्टेशन भवन, 1185 वर्गमीटर सुसज्जित सर्कुलेटिंग एरिया, यात्रियों की सुविधा हेतु 10 प्लेटफॉर्म शेड, 6600 वर्गमीटर में ग्रेनाइट और पेवर ब्लॉक से प्लेटफॉर्म सतह, आधुनिक टॉयलेट, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, नई फर्नीचर सुविधा, सीसीटीवी कैमरे, पीए सिस्टम, टॉवर क्लॉक, एलईडी डिस्प्ले बोर्ड, सिंगल लाइन सूचना बोर्ड, सोलर हाई मास्ट और 10 किलोवॉट पावर का सौर पैनल, साइनेज बोर्ड्स नाम, दिशा और सेवाओं की जानकारी, म्यूरल आर्ट स्थानीय संस्कृति की प्रस्तुति, 2 व्हीलर व 4 व्हीलर पार्किंग, पोर्च आदि प्रमुख है।

उरकुरा रेलवे स्टेशन
लगभग 6 करोड़ 93 लाख रुपए खर्च कर उरकुरा रेलवे स्टेशन का रि-डेवलपमेंट किया गया है। नए स्टेशन में A1 कैटेगरी वाली सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। 168 वर्ग मीटर में स्टेशन का नया कार्यालय बनाया गया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यहां पोर्च का निर्माण भी किया गया है। 3600 वर्ग मीटर में नया सर्कुलेटिंग एरिया डेवलप किया गया है। जिसके साथ फुटपाथ अटैच है। 10 नए प्लेटफार्म शेड लगाए गए हैं। जो यात्रियों को बिगड़े हुए मौसम से सुरक्षा देंगे। प्लेटफार्म के 4000 वर्ग मीटर में फैले फ्लोर को ग्रेनाइट और पेवर ब्लॉक से बनाया गया है। नया रेस्ट हाउस करीब 57 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इसके अलावा करीब 154 स्टेनलेस स्टील बैंच बैंक से लगाई गई है। सुरक्षा के लिहाज से 13 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। स्टेशन आधुनिक अनाउंसमेंट सिस्टम लैस होगा।

अंबिकापुर
केंद्र सरकार की अमृत भारत योजना के तहत छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया गया है, इनमें अंबिकापुर का रेलवे स्टेशन भी शामिल है। अमृत भारत योजना से अंबिकापुर के रेलवे स्टेशन में सुविधाओं की बढ़ोत्तरी की गई है। नवीनीकरण के बाद अंबिकापुर के रेलवे स्टेशन का स्वरूप बदल गया है। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का निर्माण सरगुजा के रियासतकालीन महल के स्वरूप में बनाया गया था। अमृत भारत योजना में स्टेशन की खूबसूरती के साथ यात्री सुविधाएं भी बढ़ी हैं। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन एनएसजी 4 केटेगरी का है।

डोंगरगढ़
मां बम्लेश्वरी देवी की नगरी डोंगरगढ़ का रेलवे स्टेशन अब हाईटेक बन चुका है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया गया है। कालका पारा की ओर वेटिंग लाउंज, लिफ्ट, एसकेलेटर, लैंडस्केपिंग सहित अन्य सभी आधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं। यहां प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाने के साथ भव्य मुख्य गेट बनाया गया है। धर्म नगरी की तर्ज पर डोंगरगढ़ को सजाया गया है।

भानुप्रतापपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन को अब नया रूप मिल चुका है। भानुप्रतापपुर स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत सबसे पहले पूरा होने वाला स्टेशन है। स्टेशन को पर्यावरण-अनुकूल तकनीक से विकसित किया गया है। यहां केवल एक प्लेटफार्म होने के कारण पीओबी नहीं बनाया गया है। डेवलपमेंट के बाद स्टेशन की सुंदरता देखते ही बनती है।
The post छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे स्टेशनों का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण, अंबिकापुर से वर्चुअली जुड़े सीएम साय, बोले- यह सरगुजा का सौभाग्य appeared first on ShreeKanchanpath.