Blog

BCCI’s Big Decision: पाकिस्तान को करारा झटका, Asia Cup 2025 में टीम इंडिया नहीं लेगी भाग!

स्पोर्ट्स डेस्क/नई दिल्ली। एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। बीसीसीआई ने एशिया क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) यानी जिसके हेड पाकिस्तान के मोहसिन नकवी हैं, उन्हें ये जानकारी दी हैं कि भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी। बीसीसीआई का कहना है कि वह अपनी महिला टीम को भी इमर्जिंग एशिया कप में हिस्सा नहीं लेने देंगे, जो जून में श्रीलंका में होने वाला है और पुरुष एशिया कप 2025 में भी टीम इंडिया भाग नहीं लेगी। ये रिपोर्ट ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के अखबार में छपी खबर के जरिए सामने आई है।

portal add

दरअसल, भारतीय टीम के एशिया कप 2025 के लिए हिस्सा नहीं लेने की खबर सामने आई है। ये फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण लिया जा सकता है। इसकी ऑफिशियल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई। बता दें कि पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद हाल ही में भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर एक सैन्य कार्यवाई की थी, जिसका नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ था।

office boy girl

पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी ACC के हेड
बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, ‘भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती है, जिसका आयोजन एसीसी द्वारा किया जाता है, जिसके प्रमुख पाकिस्तान के मंत्री हैं. यह देश की भावना है. हमने आगामी महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप से अपनी वापसी के बारे में एसीसी को मौखिक रूप से सूचित कर दिया है और उनके आयोजनों में हमारी भविष्य की भागीदारी भी रोक दी गई है. हम भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं.

book now

बता दें कि इस साल का एशिया कप भारत में होना है और अगले साल टी20 वल्र्ड कप है इसलिए यह टी20 फॉर्मेट में खेला जाना था। पिछला एशिया कप 2023 में हुआ था, जिसे भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता था। ये माना जा रहा है कि एशिया कप के ज्यादातर स्पॉन्सर भारत से हैं, इसलिए बीसीसीआई के इस फैसले से यह टूर्नामेंट रद्द भी हो सकता है।

पिछली बार एशिया कप पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था, इसलिए टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर खेला गया था। भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों के चलते अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे।

भारत के हटने के क्या मायने?
इस साल एशिया कप की मेजबानी भारत को करनी थी और अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए इसे टी-20 प्रारूप में खेला जाना था. टूर्नामेंट का आखिरी आयोजन 2023 में हुआ था, जब भारत ने श्रीलंका को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. चूंकि एशिया कप के अधिकांश प्रायोजक भारत से हैं इसलिए बीसीसीआई के इस फैसले के कारण टूर्नामेंट रद्द हो सकता है. भारत के अलावा टूर्नामेंट में श्रीलंका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश भी खेलते थे.

हाइब्रिड मॉडल से खेले गए थे एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी
एशिया कप के पिछले संस्करण की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम को सीमा पार भेजने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था. भारत के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए थे, जिसमें फाइनल भी शामिल था. इसी तरह इस साल की शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे.

The post BCCI’s Big Decision: पाकिस्तान को करारा झटका, Asia Cup 2025 में टीम इंडिया नहीं लेगी भाग! appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button