भिलाई। जुनवानी में लोटस आरकेड में एक फ्लैट का इकरारनामा चार लोगों से करने का मामला सामने आया है। इस मामले में प्रवीण कुमार सोनी ने स्मृति नगर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल प्रवीण सोनी से उक्त फ्लैट का इकरारनामा दो लाख में किया गया। दो महिलाओं ने पैसे ले लिए लेकिन रजिस्ट्री के लिए आनाकानी शुरू कर दी। इस मामले में शिकायत मिलने पर सुपेला पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ईडब्लूएस 359 वैशाली नगर निवासी प्रवीण कुमार सोनी पेशे से ठेकेदार हैं। उसने अपनी शिकायत में बताया कि कीर्ति विश्वनाथ और वी. निरंजना दोनों ने प्लेट क्रमांक 204 लोटस आरकेड जुनवानी स्मृति नगर स्थित अपने फ्लैट की बिक्री कर रहे थे। दुर्गेश पाण्डेय के माध्यम से प्रवीण सोनी ने 7 सितंबर 2024 को कीर्ति विश्वनाथ और वी. निरंजना से फ्लैट का 14 लाख रुपए मे सौदा तय हुआ। 2 लाख रुपए बयाना राशि देकर इकरारनामा कराया था। मकान रजिस्ट्री करने कहने पर अनावेदिका एवं अनावेदक बोले कि पिताजी का फौती उठाने के बाद आपका मकान रजिस्ट्री कर देंगे।

इसके बाद दोनों लगातार रजिस्ट्री को टालते रहे। इस दौरान प्रवीण सोनी को बता चला कि उसी फ्लैट का सौदा इन दोनों ने प्रदीप गजपाल, प्रदीप चौबे व संजय सठवाने से भी रुपए लेकर इकरारनामा तैयार कर लिया। रकम को लेकर इनके नाम से भी रजिस्ट्री नहीं की। इस तरह एक ही फ्लैट को अलग अलग लोगों को बेचने का झांसा देकर रुपए वसूल लिए। अब इस मामले में स्मृति नगर पुलिस ने कीर्ति विश्वनाथ और वी. निरंजना के खिलाफ धारा 318(4),3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

The post जुनवानी के लोटस आरकेड में फ्लैट का सौदा कर ठगी, एक ही फ्लैट का चार लोगों से सौदा, एडवांस लेकर नहीं की थी रजिस्ट्री appeared first on ShreeKanchanpath.