रायपुर। राजधानी रायपुर में बीती रात सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए हैं। मिनी ट्रक पहले ट्रेल से टकराया और उसके बाद एक टैंकर से भिड़ गया। हादसे के समय मिनी ट्रक में काफी लोग सवार थे और सभी एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। मृतकों में 3 बच्चे और 10 महिलाएं शामिल हैं। घायलों का इलाज रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली है।

मिली जानकारी के अनुसार चटोद गांव निवासी पुनीत राम साहू का परिवार और रिश्तेदार बाना गांव में छट्ठी कार्यक्रम से लौट रहे थे। सभी मिनी ट्रक में सवार होकर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक कुछ ज्यादा ही रफ्तार से चल रही थी। टोल नाका से बचने के लिए चालक ने दूसरा रास्ता पकड़ लिया। इस दौरान बंगोनी गांव के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रहे ट्रेलर में लोड मशीनरी पार्ट के साइड से निकले लोहे से गाड़ी टकरा गईं। हादसे के बाद मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रेलर के पीछे आ रही टेंकर से जा भिड़ी।

हादसा इतना दर्दनाक था कि किसी का सिर फट गया तो किसी के शरीर के दो टुकड़े हो गए। मौके पर हाहाकार मच गया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचै पुलिस कर्मियों ने घायलों को निकाला और मेकाहारा पहुंचाया। सड़क पर चारों ओर खून से लथपथ सवार पड़े थे। हादसे में 3 बच्चों व 10 महिलाओं की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेल चालक भागने लगा तो पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा और ट्रेलर को जब्त किया। पुलिस ने बताया कि ट्रेलर अमित कुमार बर्मन की है जो पश्चिम सिंहभूम जिला झारखंड का रहने वाला है। फिलहाल मेकाहारा में घायलों का इलाज जारी है।

The post मिनी ट्रक व ट्रेलर में जोरदार टक्कर : राजधानी रायपुर में 13 लोगों की मौत, छट्ठी कार्यक्रम से लौट रहा था परिवार appeared first on ShreeKanchanpath.