गोरखपुरः दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर में लगातार नए कोर्स की शुरुआत की जाती है. जिससे यहां के स्टूडेंट्स को आसानी से रोजगार मिल सके. अब गोरखपुर यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ ही कौशल विकास कोर्स भी कराया जाएगा. इसके जरिए स्टूडेंट्स को रोजगार पाने में काफी आसानी होगी. हालांकि स्टूडेंट्स को यह कोर्स ग्रेजुएशन के साथ करने के लिए कई क्राइटेरिया होंगे. जिसमें स्टूडेंट को 4 साल के ग्रेजुएशन कोर्स के साथ कौशल विकास का सर्टिफिकेट कोर्स पहले 3 सेमेस्टर में ही कंप्लीट करना होगा. साथ ही हर सेमेस्टर में 1 कोर्स करना अनिवार्य होगा. वहीं स्टूडेंट्स के लिए लगभग 64 तरह के कौशल विकास कोर्स तैयार किए जाएंगेदरअसल, यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के साथ कौशल विकास कोर्स को पढ़ाया जाएगा. इसकी शुरुआत नए सत्र से की जाएगी. इस कोर्स को करने वाले स्टूडेंट को सर्टिफिकेट के साथ 3 क्रेडिट भी मिलेंगे. जो उनके बेसिक कोर्स के कंप्लीट क्रेडिट में भी जोड़े जाएंगे. वहीं कई डिपार्टमेंट ने अपने लिए निर्धारित कोर्स का सिलेबस भी तैयार कर लिया है. हालांकि सबसे ज्यादा कोर्स तैयार करने वाले डिपार्मेंट मैथ और होम साइंस हैं. इसके साथ यूनिवर्सिटी अपने संबद्ध कॉलेजों को भी कौशल विकास कोर्स संचालित करने का मौका देने जा रही है. ऐसे में कई कॉलेजों ने इसे लेकर अपना प्रस्ताव भी पेश किया है. हालांकि नियम यह होंगे कि कॉलेज में संचालित होने वाला कौशल विकास कोर्स, यूनिवर्सिटी के संबंधित विभाग के बोर्ड ऑफ स्पीच के पास ही रहेगा. इसके बाद ही कोर्स के संचालित होने को लेकर निर्णय लिया जाएगानौकरी में होगी आसानी
यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन के साथ कौशल विकास कोर्स की शुरुआत से रोजगार पाने मे स्टूडेंट्स को काफी मदद मिलेगी. डीडीयू की प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि यह सभी काम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत किए जा रहे हैं. जिसके जरिए ग्रेजुएशन कोर्स में कौशल विकास कोर्स को जोड़ा गया है. इसके साथ ही कई डिपार्टमेंट में अब तक 64 कोर्स चिन्हित किए गए हैं. जिसे नए सत्र से लागू किया जाएगा. साथ ही जल्दी इसे विद्या परिषद और कार्य परिषद में भी लाने की तैयारी की जा रही है. कौशल विकास कोर्स के जरिए स्टूडेंट्स को रोजगार मे काफी मदद मिलेगी.
0 2,500 1 minute read