रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा मार्च 2026 तक के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया है। जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार अगले वर्ष शुरुआती तीन माह में 6 भर्ती परीक्षाओं के अलावा एक पात्रता परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्थात टेट का आयोजन एक फरवरी को होगा। जारी कैलेंडर में फिलहाल केवल संभावित परीक्षा तिथि का ही जिक्र किया गया है। आवेदन तिथि सहित अन्य शेड्यूल बाद में पृथक रूप से जारी होगा

यह है परीक्षाओं का कार्यक्रम
- संचालक, स्वास्थ्य सेवायें, छ.ग. फार्मासिस्ट ग्रेड-2 (अपरान्ह में) (31-08-2025)
- छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल, नवा रायपुर रसायनश (11-01-2026)
- एस.सी.ई.आर.टी. रायपुर छ.ग. शिक्षक पात्रता परीक्षा TET (01-02-2026)
- नया रायपुर, अटल नगर विकास प्राधिकरण NRDA उप अभियंता (सिविल/लो.स्वा.या) (08-02-2026)
- मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, छ.ग. नवा रायपुर डी. टी. पी. ऑपरेटर एवं अन्य (समूह 3) (01-03-2026)
- मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग, छ.ग. नवा रायपुर मेकनिक कम इलेक्ट्रिशियन एवं अन्य (समूह 2) (08-03-2026)
- जल संसाधन विभाग, छ.ग. (WRD) सहायक मानचित्रकार (सिविल) (15-03-2026)
- छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल, नवा रायपुर प्रयोगशाला सहायक ग्रेड-2 (22-03-2026)
देखें जनवरी से मार्च 2026 का शेड्यूल

The post छत्तीसगढ़ व्यापमं ने जारी किया मार्च 2026 तक का एग्जाम कैलेंडर, इन तिथियों में होंगी महत्वपूर्ण परीक्षाएं appeared first on ShreeKanchanpath.