Blog

दिन दहाड़े गुड़ागर्दी: ठीक से गाड़ी चलाने को लेकर अपहरण और मारपीट मामले में 11 गिरफ्तार, मवेशी से टकरा गई थी कार

कुम्हारी। दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना पुलिस ने कुम्हारी सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष का अपहरण और मारपीट के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों ने मिलकर प्रार्थी और उनके परिवार के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

portal add

कुम्हारी के कपसदा गांव के रहने वाले प्रार्थी राजेन्द्र शर्मा अपने परिवार के साथ रायपुर से वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान अकोला गांव में सड़क पर रखे निर्माणधीन सामग्री से किनारे से कार को निकाल रहे थे। उसी दौरान अचानक एक मवेशी कार के सामने आ गया और कार से टक्कर हो गई।

office boy girl

इसी बात को लेकर अकोला गांव के दो लड़के आए और प्रार्थी की गाड़ी रोककर ठीक से गाड़ी चलाने नहीं आता है बोले। जिसे सुनकर प्रार्थी ने गाड़ी आगे बढ़ाकर अपने घर जा रहे थे। इसी बीच अकोला गांव के कुछ लड़कों ने पीछा करते हुए कपसदा गांव के होटल चौक पर मोटर साइकिल कार के सामने लगाकर कार को रोककर प्रार्थी कार से बाहर निकलकर मारपीट करने लगे।

book now

जिसका बीच बचाव करने गए उसकी पत्नी और बेटी के साथ भी मारपीट करने की कोशिश की और प्रार्थी को अपने मोटर साइकिल में बैठकर अपने साथ अकोला गांव ले जाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मारपीट की घटना के देखकर गांव वाले समेत अन्य लोगों बीच बचाव किए।

इस मामले में पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई थी। पुलिस ने इस मामले में अकोला गांव के रहने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार लिया है। जिसमें कमल साहू, गौतम सेन, विक्की चक्रधारी, परशुराम साहू, बोधन लाल साहू, नारद निषाद, रामगोपाल निषाद, कैलाश साहू, उवेश साहू और राजकुमार नेताम शामिल हैं।

कुम्हारी थाना प्रभारी जनक राम कुर्रे ने बताया कि प्रार्थी को शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई थी। पुलिस ने अकोला गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जाने पर 11 लोगों ने प्रार्थी और उनके परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। जिसके बाद 11 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

The post दिन दहाड़े गुड़ागर्दी: ठीक से गाड़ी चलाने को लेकर अपहरण और मारपीट मामले में 11 गिरफ्तार, मवेशी से टकरा गई थी कार appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button