भिलाई। लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल शासकीय चिकित्सालय में इलाज के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक मरीज को एक्सपायरी डिप चढ़ा दी गई। रविवार रात को इलाज के लिए पहुंचे युवक को ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स ने डॉक्टर के निर्देश पर डिप लगाई। सोमवार की सुबह जब मरीज को जलन होने लगी तो परिजनों ने डिप बोतल जांची तो वह तीन माह पहले एक्सपायरी हो चुका था। फिलहाल इस मामले में अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

मिली जानकारी के अनुसार मरीज का नाम दीपक कुमार है जो कि छावनी में अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था। रविवार रात दीपक की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर सुपेला अस्पताल पहुंचे। सुपेला अस्पताल में उस समय ड्यूटी पर मौजूद डॉ. मंजू राठौर ने पिस्क्रिप्शन में डेक्सट्रोज इंजेक्शन आई चढ़ाने के लिए लिखा। इसके बाद दीपक को जनरल वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। इसके बाद ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने दवा के काउंटर से डिप को उठाया और मरीज को लगा दिया।

सुबह होने लगी जलन तो सामने आई बात
सुबह दीपक के शरीर में तेज जलन होने लगी तो उसने परिवार वालों को बताया। इसके बाद मरीज के जीजा अनिल ने डिप बॉटल की डेट चेक की तो वह तीन पहले एक्सपायर हो चुकी थी। जो डिप को दीपक को लगाया गया उसका बैच नंबर 1221910 था। मार्च 2022 में बनी है और फरवरी 2025 में एक्सपायर हो गई इसके बाद भी उसे स्टोर में रखा गया और बिना देखे मरीज को चढ़ा दिया गया। इसके बाद मरीज के परिजनों ने इसकी शिकायत ड्यूटी डॉक्टर व नर्स से की। वहीं इस मामले में अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयाम सिंह का कहना है कि एक्सपायरी डिप चढ़ाना बड़ी लापरवाही है। अस्पताल में एक्सपायरी दवा कैसे पहुंची इसकी जांच की जाएगी। वहीं मरीज को लगाने से पहले नर्स को भी इसकी जांच करनी चाहिए थी। मामले में जांच के दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

The post Big News : सुपेला शास्त्री अस्पताल में बड़ी लापरवाही, मरीज को चढ़ा दी एक्सपायरी डिप appeared first on ShreeKanchanpath.