दिल्ली में जैसे-जैसे गर्मी अपने चरम पर पहुंचती है, स्कूली बच्चों और उनके माता-पिता के लिए यह चिंता का विषय बन जाता है कि गर्मियों की छुट्टियां कब घोषित की जाएंगी. मई और जून की भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से बचने के लिए ये छुट्टियां बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण होती हैं.
गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान
दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए गर्मियों की छुट्टियां 11 मई से शुरू करने का निर्णय लिया है, जो कि 23 जून 2025 तक चलेंगी. इस दौरान, बच्चे करीब 51 दिनों तक गर्मी से राहत पाकर अपने परिवार के साथ समय बिता सकेंगे.
शिक्षकों के लिए विशेष व्यवस्था
जहां बच्चों को लंबी छुट्टियां मिल रही हैं, वहीं शिक्षकों के लिए छुट्टियों में कुछ कटौती की गई है. शिक्षकों को 28 जून को स्कूल वापस आना होगा, ताकि वे 1 जुलाई से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र की तैयारियों में जुट सकें. इसमें पाठ्यक्रम की योजना, कक्षा की व्यवस्था और अन्य जरूरी तैयारियां शामिल हैं.शिक्षा निदेशालय ने वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक शैक्षिक कैलेंडर जारी किया है, जिसमें गर्मी, सर्दी, और शरद ऋतु की छुट्टियां, परीक्षा, रिजल्ट की तारीखें और एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी शामिल है. यह कैलेंडर शिक्षकों, अभिभावकों, और विद्यार्थियों को साल भर की योजना बनाने में मदद करता है