जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने गायों से भरी ट्रक को पकड़ने में सफलता पाई है। तस्कर ट्रक के साथ गायों को झारखंड की ओर ले जा रहा था। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 40 जीवित गोवंश व 7 मृत गोवंश बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर सभी जीवित गोवंश को सुरक्षित रखवाया। वहीं आरोपी के खिलाफ छ.ग. कृषक पशु परि. अधि. की धारा 4, 6, 10 के तहत कार्रवाई की गई है। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।

दरअसल एसपी शशि मोहन को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि पत्थलगांव की ओर से कांसाबेल, कुनकुरी होते हुये झारखंड की ओर एक ट्रक सीजी 14 एमडी 1376 में मवेशियों की क्रूरतापूर्वक भरकर ले जाया जा रहा है। सूचना पर थाना कांसाबेल, चौकी दोकड़ा एवं थाना कुनकुरी से पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। टीम को उक्त ट्रक के कांसाबेल से क्रास होने की जानकारी मिलने पर कुनकुरी में निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में तगड़ा बेरिकेड लगाकर नाकाबंदी की गई। पुलिस के भारी दबाव में आकर उक्त ट्रक का चालक कुनकुरी के नेशनल हाईवे में वाहन को खड़ी कर भाग रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ा। ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मो. सरफराज शाह बताया। आरोपी ने बताया कि एक दिन पहले शुक्रवार की सुबह अपने अन्य साथियों के साथ मवेशी लेने बिलासपुर गया था। ट्रक को उसका साथी चला रहा था। बिलासपुर से लगभग 15 किलोमीटर पहले एक गांव में रोड किनारे ट्रक को खड़ी किया। उसका साथी पहले से गौ-वंश को बंधवाकर रखा था, फिर ये सभी मिलकर गौ-वंश को रात्रि लगभग 10 बजे वाहन में लोड कर पत्थलगांव, कांसाबेल होते झारखंड की ओर जाने वाले थे। इस बीच पुलिस के पीछा करने पर एवं बेरिकेटिंग से कुनकुरी में वाहन चालक ने ट्रक को रोड किनारे खड़ी कर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा उक्त ट्रक वाहन से 40 नग जीवित एवं 07 नग मृत गौवंश बरामद किया है। घटना में प्रयुक्त मोबाइल को जब्त किया गया।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन शंखनाद के तहत् बीती रात्रि बड़ी कार्रवाई कर ट्रक से 40 जीवित एवं 7 मृत गौवंश बरामद किया है। इस मामले में साईंटांगरटोली निवासी मो सरफराज को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं, उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। एसपी सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस द्वारा अब तक लगभग 800 गौ-वंश को तस्करी होने से बचाया गया है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक राकेश यादव, उप निरीक्षक सुनील सिंह, उप निरीक्षक अशोक यादव, एएसआई राजेश यादव, प्रधान आरक्षक ढलेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक छविकांत पैंकरा, आरक्षक गणेष यादव, नंदलाल यादव, नगर सैनिक श्रीवास्तव का योगदान रहा है।
The post छत्तीसगढ़ में गोवंश से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार… पत्थलगांव के रास्ते झारखंड जाने की थी तैयारी appeared first on ShreeKanchanpath.