मुंबई। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का आज जन्मदिन है और इस खास मौके पर उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का टीजर जारी हो गया है। टीजर में अल्लू एक बार फिर पुष्पा राज बनकर फैंस का दिल जीत रहे हैं। रिलीज के साथ ही ‘पुष्पा 2: द रूल’ का टीजर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे दर्शकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है। इस टीजर में अभिनेता बेहद अलग लुक में नजर आ रहे हैं।
‘पुष्पा 2: द रूल’ के 1 मिनट 8 सेकंड के टीजर में अभिनेता ने अपने पैरों में घुंघरू, कानों में झुमका, आंखों में काजल लगाया हुआ है। इसके अलावा इस बार पुष्पा राज का लुक भी काफी बदला हुआ है। टीजर में अभिनेता साड़ी पहने, त्रिशूल हाथ में लेकर दुश्मनों से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म का यह धांसू टीजर प्रशंसकों के रोंगटे खड़े कर दे रहा है।
बता दें पुष्पा के पहले पार्ट के आखिरी सीन में पुष्पा-श्रीवल्ली की शादी और इससे पहले शेखावत (फहाद फाजिल) संग हुई जुबानी जंग देखने को मिली, जो अब सीक्वल में बदले की आग में बदलती दिख रही है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ के टीजर में भी मेकर्स ने अल्लू अर्जुन का बेहद अलग अवतार तो दिखाया है, लेकिन अभी भी उनके इस खास लुक के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
The post Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर रिलीज हुआ पुष्पा 2 का टीजर, खास अवतार में दिखे AA… देखें टीजर appeared first on ShreeKanchanpath.