देश दुनिया

एमपी से यूपी के बीच दौड़ेगी एक और वंदे भारत, रेलवे की बड़ी सौगात

एक बार फिर वंदेभारत एक्सप्रेस की बड़ी सौगात मिली है। अब जून से एक और वंदेभारत एक्सप्रेस मध्य प्रदेश में दौड़ती नजर आएगी। यह ट्रेन  भोपाल से लखनऊ के बीच चलेगी। इससे मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश के बीच सफर करने वाले यात्रियों को भीड़ से निजात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वैसे आपको बता दे सामान्य ट्रेनों की तुलना में वंदेभारत का किराया ढाई गुना से ज्यादा होगा।
बता दें कि भोपाल से लखनऊ के लिए अभी करीब 15 इनडायरेक्ट ट्रेनें हैं, लेकिन यह सीधी ट्रेन होगी। वंदेभारत के स्टापेज कम होंगे लेकिन स्पीड ज्यादा होगी। वंदेभारत एक्सप्रेस के नए कोच में एग्जीक्यूटिव चेयर क्लास सीटों के पास बैग मिलेगा। लखनऊ- भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 8 कोच की चेयर कार होगी। इस वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 564 सीट्स होंगी।

लखनऊ से भोपाल का सफर होगा आसान

भोपाल और लखनऊ के बीच सफर करने वाले रेल यात्रियों को अभी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि लगभग सभी ट्रेनों में सालभर वेटिंग देखने को मिलती है। इस यात्रा में समय भी बहुत लगता है। लेकिन लखनऊ भोपाल वंदे भारत से नियमित ट्रेनों में आनेवाली सभी प्रकार की समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button