रायपुर। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत राज्य स्तरीय 2 दिवयीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयुक्त सह संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला, संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें छग की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन नया रायपुर में सम्पन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर डॉ.शिल्पा जैन द्वारा तम्बाकू से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गयी । उन्होने तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र के माध्यम से किस प्रकार तम्बाकू के नशे की आदत को छोड़ने में मदद ली जा सकती है, के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश जैन, द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य व राज्य में संचालित तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्रों के बारे में जानकारी दी। साथ ही राज्य के समस्त स्कूल-काॅलेजों को तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाये जाने हेतु सुझाव दिये। प्रशिक्षण के दौरान डॉ.नेहा सिंह (सीनियर साईन्टिस्ट) द्वारा छ.ग. राज्य में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत किये गये विभिन्न शोध विषय पर अपनी प्रस्तुतिकरण दिया गया।
ख्याति जैन के द्वारा छ.ग.राज्य में संचालित कोटपा अधिनियम के तहत समस्त धाराओं का पालन सुनिश्चित किये जाने हेतु विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। डॉ.नेहा साहू, राज्य सलाहकार राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा कार्यक्रम अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा जारी दिशानिर्देशों व तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाये जाने हेतु समस्त बिन्दुओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उनके द्वारा बताया गया कि छग राज्य के 33 प्रतिशत शैक्षणिक संस्थान तम्बाकू मुक्त हो चुके है, जिसमें शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
The post राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत राज्य स्तरीय 2 दिवयीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित appeared first on ShreeKanchanpath.