भिलाई। छत्तीसगढ़ में मार्च के महीने में ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। होली के पहले तक तापमान सामान्य रहा लेकिन होली के साथ ही तापमान में भी बढ़ोत्तरी दिखने लगी। रायपुर, दुर्ग व बिलासपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में तो हीटवेव जैसे हालात अभी से दिखने लगे हैं। दो दिन पहले तक दिन की अपेक्षा राते ठंडी रही लेकिन होली के साथ ही रातें भी गर्म हो गई हैं।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजनांदगांव प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। यहां अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार को दुर्ग, भिलाई, रायपुर, बिलासपुर में भी लू जैसे हालात रहे यहां भी तापमान 40 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान की बात करें तो अंबिकापुर में सबसे कम 14.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि सिनोप्टिक सिस्टम पश्चिमी विक्षोभ अब चक्रवाती परिसंचरण के रूप में अफगानिस्तान के मध्य भागों और समीपवर्ती पाकिस्तान में औसत समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किमी ऊपर स्थित है। इसके कारण प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में दिन के तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने16 मार्च को दुर्ग, खैरागढ़-छुईखदान, राजनांदगांव, रायपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में हल्की बारिश की संभावना जताई है। प्रमुख शहरों में तापमान लगभग 40 के आसपास ही रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को भी दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर सहित मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप के साथ हीट वेव जैसे हालात रहेंगे।
The post Weather in CG : मार्च के महीने में चढ़ गया पारा, छत्तीसगढ़ में होली के साथ ही हीटवेव जैसे हालात… रातें भी हुई गर्म appeared first on ShreeKanchanpath.