Blog

Bhilai Breaking : होली में रंग-गुलाल की मस्ती में खूब चले लात घूंसे, जिले के 17 थानों में दर्ज हुए 42 मामले

भिलाई। होली हो और हुडदंग न हो ऐसा अमूमन कम ही होता है। दुर्ग पुलिस ने होली से पहले हुड़दंगियों से निपटने की पूरी तैयारी की इसके बाद लात घूंसे खूब चले। दुर्ग जिले के 17 थानों में कुल 42 ऐसे मामलों में एफआईआर की गई जिसमें मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी जैसी धाराएं शामिल हैं। इन मामलों में दुर्ग पुलिस अलग अलग थानों में बीएनएस की धारा 115(2), 118(1, 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया। सर्वाधिक मामले सुपेला थाने में दर्ज किए जहां कुल 6 ऐसे मामले दर्ज हुए हैं।

office boy girl

अलग अलग थानों में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार सुपेला थाने में बब्‍बू अली ने बल्‍ली उर्फ मिथलेश उर्फ विकास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आयुष कुमार चंद्र‍िकापुरे ने गोलू के खिलाफ, सनोबर अंजुम ने राजा उर्फ सूरज साहनी के खिलाफ, श्रवण कुमार गुप्‍ता से  सन्‍नी यादव के खिलाफ शिकायत की। इसी प्रकार शानो परवीन ने आफरीन खान, मो शमशेर खान , नजमा बेगम, रश्‍म‍ि खान के खिलाफ तथा अफरीन खान से गुलरेज खान , शानू परवीन, अब्दुल लतीफ, जुनैद के खिलाफ केस किया है।

खुर्सीपार में लक्‍की बाग ने प्र‍िंस के खिलाफ , पुरानी भिलाई थाना विकास कुर्रे ने  निरंजन दाउ, चेपटा के खिलाफ तथा भिलाई भट्‌टी प्रखर जैन ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। भिलाई नगर थाने में साहिल सोनी ने रामा एवं मोहन के खिलाफ, शारदा बनसोडे ने  मोनु व उसके साथी के खिलाफ और अजीत निर्मलकर ने पप्पु सोनकर , सुरज सोनकर , नीरज सोनकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

इसी प्रकार छावनी थाना क्षेत्र में दीपक साव ने  मनीष यादव, राजू यादव, संतोष उर्फ भूरू के खिलाफ, शकील अहमद ने विजय बिहारी, राहुल के खिलाफ, ओमप्रकाश टंडन ने मनोज साव व गुडिया बानो ने  राधे, करण व अज्जूके खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। दुर्ग कोतवाली में राजकुमार ठाकुर ने प्रखर नगर्जी उर्फ दद्दु, बलराम निर्मलकर ने लल्ला एवं उनके साथी तथा महेन्‍द्र ठाकुर ने चुम्‍मन व राहूल के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। जामुल थाना में अंजना बघेल ने किशन जायसवाल,  पी ईश्वर ने गोलु गुप्ता, दीपक लोहार और अमित कुमार ने साहिल, ईशू अन्ना व उसके अन्य साथियों खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

मोहन नगर थाना क्षेत्र में गणेश मारकण्डे ने कुणाल चेलक, ऋषभ बांधे, सत्यम के खिलाफ पंकज ईसरानी ने प्रशांत, गोविन्द व उसके अन्य साथियों के खिलाफ, अशोक विभार ने बालू, राधे व परमानंद सुलाखे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नंदिनी थाना में योगेन्द्र साहु ने राजू यादव , प्रहलाद यादव तथा कुम्हारी में विशाखा सोनकर ने अक्षय, विजय, लक्की नेताम उसके साथी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

नेवई थाना क्षेत्र में नितेश कुमार टंडन ने कौशल राजा साहू, धर्मेन्द्र निषाद ने राजा पावर, दउवा व यश के खिलाफ, कौशल राजा ने नितेश टंडन एवं उसके साथी के खिलाफ तथा फलेन्द्र साहू ने बोडडा यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इसी प्रकार पाटन में धनजंय यादव ने डोमन यादव तथा रानीतरई में शंकर मारकण्डे ने शेखर ढीमर , गोपाल ढीमर, यशवंत साहू, हितेश ढीमर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

इसके अलावा पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में योगेन्द्र कुमार साहू ने राघव सप्रे, सागर टंण्डन, अजय साहू, सुन्दर सप्रे, भागवत सप्रे, जितेन्द्र सप्रे क खिलाफ तथा नरेश कुमार सप्रे ने योगेन्द्र साहू, अवेन्द्र साहू, रूपलाल साहू, कौशल्या साहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शंकर लाल सिन्हा ने  परमेश्वर सिन्हा तथा गोविंद कुमार साहू ने विजय देवार खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में यमुना साहू ने रमेश यादव , उमेश यादव , प्रहलाद यादव तथा दलजीत  सिंग ने बलदेव सिंग व कलविंदर कौर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उतई थाने में  में रेमलाल कुर्रे ने लक्ष्मीनारायण गायकवाड एवं उनके साथी के खिलाफ तन्नु यादव ने चंद्रपाल यादव, खोमलता यादव तथा खोमलता यादव ने मिथलेश यादव, राजेश यादव , तन्नु यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

The post Bhilai Breaking : होली में रंग-गुलाल की मस्ती में खूब चले लात घूंसे, जिले के 17 थानों में दर्ज हुए 42 मामले appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button