भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल हर घर में विशेष स्थान रखते हैं. उनकी पूजा हर भक्त अपने तरीके से करता है कुछ उन्हें भगवान के रूप में पूजते हैं तो कुछ उन्हें अपने बच्चे के समान मानते हुए सेवा करते हैं. लड्डू गोपाल की पूजा में कई विशेषताएं हैं जैसे उन्हें स्नान, श्रृंगार और दिन-रात के भोग अर्पित करना. इन भोगों का विशेष ध्यान मौसम, दिन और त्योहार के अनुसार रखा जाता है.
होली पर क्या अर्पित करें लड्डू गोपाल को
होली का त्योहार पास है और इस दिन लड्डू गोपाल को कौन से विशेष भोग अर्पित करें यह सवाल कई भक्तों के मन में आता है. आइए जानते हैं इस खास मौके पर लड्डू गोपाल को कौन सी चीजें अर्पित करनी चाहिए.
- गुजिया या चंद्रकला : होली पर घरों में गुजिया बनती है और इसे लड्डू गोपाल को अर्पित किया जा सकता है. कई कृष्ण मंदिरों में इस दिन लड्डू गोपाल को चंद्रकला का भोग अर्पित किया जाता है. आप चाहें तो गुजिया या चंद्रकला में से कोई भी भोग लड्डू गोपाल को अर्पित कर सकते हैं.
- मीठा दही या दही से बना व्यंजन : होली के अवसर पर लड्डू गोपाल को दही और उससे बने व्यंजन अर्पित करना भी शुभ माना जाता है. अगर आप खुद व्यंजन बनाने में सक्षम नहीं हैं तो दही में चीनी मिलाकर मीठा दही भी भोग के रूप में अर्पित कर सकते हैं. इस भोग को अर्पित करने से पारिवारिक रिश्तों में मधुरता और सुख-शांति आती है.
- जलेबी या मालपुआ : लड्डू गोपाल को होली के दिन जलेबी या मालपुआ का भोग अर्पित करना भी एक पुरानी परंपरा है. यह माना जाता है कि इस दिन लड्डू गोपाल को जलेबी या मालपुआ का भोग अर्पित करने से घर में खुशियां आती हैं और सुख-समृद्धि बनी रहती है.