हिंदू धर्म में अमावस्या के दिन को बहुत अधिक महत्वत दिया गया है. इस साल वैशाख माह की अमावस्या 8 मई, दिन बुधवार को पड़ रही है. विद्वानों के अनुसार कहा गया है कि इस खास तिथि को दान-पुण्य तो करना ही चाहिए. साथ ही पीपल के पेड़ की पूजा करना भी विशेष फलदायी माना गया है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति वैशाख अमावस्या को पीपल के पेड़ में कुछ ऐसी चीजें चढ़ाता है, जिसका शास्त्रों में भी महत्व बताया गया है तो उसे शुभ फलों की प्राप्ति होती है. कौन सी हैं वे चीजें आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
- वैशाख अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ में दूध चढ़ाना होता है शुभ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अमावस्या तिथि पर चंद्रमा लुप्त हो जाता हैं और उनका स्थान कमजोर पड़ने लगता है. वहीं कोई व्यक्ति पीपल के पेड़ में ऐसे में दूध अर्पित करता है तो कुंडली में उनकी स्थिति मजबूत होती है. इसलिए पीपल के पेड़ में वैशाख अमावस्या के दिन तांबे के बर्तन से दूध जरूर चढ़ाना चाहिए.पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं तिल
8 मई को पड़ने वाली वैशाख अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ में तिल चढ़ाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. हिंदू मान्यता के अनुसार पीपल के पेड़ में तिल अर्पित करने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है, इसके अलावा पितृ दोष भी दूर होता है.. वैशाख अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं
वैशाख अमावस्या के दिन जो व्यक्ति पीपल के पेड़ में जल चढ़ाता है तो ऐसा कहा गया है कि पेड़ की पूजा के दौरान जल चढ़ाने से सुख समृध्दि की में बढ़ोत्तरी होती है. इसके साथ ही जिस घर में वास्तु दोष हैं उससे भी मुक्ति मिलती है.