रांची. कई बार घरों में पितृ दोष भी होता है, लेकिन कुछ लोगों को अपनी कुंडली का ज्ञान नहीं होता या डेट ऑफ बर्थ का पता नहीं होता. इसलिए वह ठीक से जान नहीं पाते कि उनके ऊपर या फिर घर में पितृदोष है या नहीं. लेकिन अगर आपके घर में कुछ घटनाएं बार-बार घटित हो रही है, तो आप समझ जाइए आपसे पितृ नाराज है.
झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे(रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने जगन्नाथ डॉट कॉम को बताया, घर में कुछ घटनाएं अगर आपके साथ बार-बार घटित हो रही है. तो आप समझ जाइए की आपसे पितृ नाराज है. ऐसे में आपको उनके लिए विशेष पूजा अनुष्ठान करना चाहिए.यह घटना बार-बार दिखे तो हो जाए सतर्क
ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि अगर आपके घर में बार-बार कहीं ना कहीं पीपल वृक्ष का पौधा उग रहा है तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है. यह अशुभ संकेत होता है. इसके अलावा अगर खाने में या खाना बनाते समय बार-बार बाल मिल रहा है, तो यह भी अच्छा संकेत नहीं है. यह पितृ की किसी अधूरी इच्छा को दर्शाता हैउन्होंने आगे बताया, इसके अलावा अगर आप घर में जितने भी तेज रोशनी के बल्ब जला ले. अगर वह धीमा हो जाता है. घर में कुंवारे लोग हैं, जिनकी शादी कोई ना कोई कारण से कट जा रही है या कोई ना कोई बाधा आ रही है व खासकर पुत्र प्राप्ति में बाधा आ रही है या संतान प्राप्ति नहीं हो पा रही है. तो यह भी पितृ की नाराजगी को दर्शाता है.क्या है उपाय
ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि इसके लिए आपको अपने पितृ के नाम से दान करनी चाहिए. कई बार आपकी जो पूर्वज होते हैं जिन्हें आप अगर जानते हैं, तो उनका जो फेवरेट वस्तु होता है, उसे दान करना व पितृ पक्ष में तर्पण करना, यह सारी चीज करने से मृत आत्मा को शांति मिलती है.Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का जगन्नाथ डॉट कॉम व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.