रायपुर। राजधानी रायपुर में मंगलवार देर रात रूटीन जांच के दौरान एक कार से डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम मिली है। इनोवा कार में एक सिक्रेट चेंबर बना हुआ था जिसमें नोट छिपाकर ले जाया जा रहा था। सूटकेश से पुलिस ने 500, 200 और 100 रुपए के नोटों के बंडल बरामद किए हैं। पुलिस को शक है कि यह रकम हवाला की हो सकती है।

मंगलवार देर रात रूटीन चेकिंग के दौरान आमानाका थाना पुलिस ने एक कार की जांच की। इस दौरान बिहार पासिंग गाड़ी में ढाई-ढाई लाख रुपए के 65 बंडल मिले। कार में 100 और 200 रुपए की गड्डियां भी मिली। पुलस से कार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि नागपुर के पास इन लोगों ने गाड़ी बदली है। रुपए किसके हैं और कहां ले जारे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पूछताछ जारी है।
The post राजधानी में कार से डेढ़ करोड़ बरामद, रूटीन जांच में मिले 500, 200 और 100 रुपए के नोटों के बंडल appeared first on ShreeKanchanpath.