भिलाई। एंटोफोगास्ता पीएलसी में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। यहां एक एलआईसी एडवाइजर व उसके परिचितों को ज्यादा लाभ का झांसा देकर निवेश कराया और 10 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी की। इस मामले में एलआईसी एडवाइजर की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 07 सड़क एवेन्यु ए 56 ए निवासी पायल मेहरा एलआईसी एडवाइजर है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि हुडको निवासी शेखर संगेवार के द्वारा बताये गये कंपनी एंटोफगास्टा पीएलसी (ANTOFAGASTA PLC) ऐप के माध्यम से अधिक फायदा देने की बात कहकर पैसा लगाने की बात कही। उनकी बातों में आकर पायल मेहरा व 31 अन्य व्यक्तियों द्वारा 1027110 रुपए निवेश कराया। निवेश कराने के बाद फायदे के साथ एंटोफगास्टा पीएलसी (ANTOFAGASTA PLC) कंपनी द्वारा नहीं दिया गया।

इसके बाद कंपनी के बारे में पतासाजी करने पर यह पता चला कि इस नाम की कोई कंपनी नहीं है। इसके बाद शेखर संगेवार से इस बारे में पूछताछ करने पर गोल मोल जबाव दिया गया। उसने कहा कि उसके साथ भी फ्राड हुआ है। शेखर संगेवार के द्वारा ही इस कंपनी में हमसे पैसा लगवाया गया है अब वह इस बात से मुकर रहा है। रुपए लेते समय शेखर संगेवार के द्वारा हर बार अलग-अलग यूपीआई लिंक का प्रयोग किया गया है।

पायल मेहरा ने बताया कि इस पूरे प्रक्रिया में शेखर संगेवार की बेटी व दामाद की मिलीभगत की भी आशंका है। शेखर संगेवार का दामाद आईटी सेक्टर से संबंधित है। हमारे द्वारा जो भी ट्रांजेक्शन किया गया है वह एंटोफगास्टा पीएलसी (ANTOFAGASTA PLC) कंपनी में न जाकर किसी अन्य कंपनी इंटरप्राईजेस में गया जिससे यह पूरी तरह धोखाधड़ी की आशंका है। अब इस मामले में भिलाई नगर पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
The post Bhilai Breaking : एलआईसी एडवाइजर से लाखों की धोखाधड़ी, लाभ का झांसा देकर कराया निवेश.. केस दर्ज appeared first on ShreeKanchanpath.