रायपुर। राजधानी में कारोबारी पर फायरिंग के मामले में पिछले 148 दिनों से सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव को झारखंड पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। सोमवार देर शाम झारखंड पुलिस ने रायपुर सेंट्रल जेल से अमन साव को लेकर झारखंड रवाना हुई थी। इस बीच रास्ते में अमन साव का एनकाउंटर कर दिया गया। अमन साव पर अलग अलग जिलों में 50 से अधिक मामले रांची सहित राज्य के अगल-अलग थानों में दर्ज हैं।

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड पुलिस सोमवार को रायपुर पहुंची थी। अमन साव को एक केस के सिलसिले में पूछताछ के लिए रायपुर सेंट्रल जेल से ट्रांजिंट रिमांड परी ले जाया जा रहा था। पुलिस का दावा है कि रास्ते में गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ और अमन साव हथियार छीनकर भागने लगा। इस दौरान अमन साव ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें अमन साव ढेर हो गया। अमन साव को रायपुर में कारोबारी पर फायरिंग के मामले में 14 अक्टूबर को रायपुर लाया गया था। इसके बाद से 148 दिन तक वह रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद था।
कोयला कारोबारी की गई थी फायरिंग
दरअसल रांची के बरियातू थाना इलाके के गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल के पास 7 मार्च को कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा की कार पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। इस फायरिंग में विपिन मिश्रा और उसके ड्राइवर को भी गोली लगी है। फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गए। इस फायरिंग मामले में अमन साव का नाम सामने आया। बताया जा रहा है कि अमन साव के इशारे पर उसके गुर्गों ने फायरिंग की थी। इसी मामले में झारखंड की पुलिस रायपुर सेंट्रल जेल में बंद अमन साव को लेने पहुंची थी। रास्तें में हुए एनकाउंटर में वह ढेर हो गया।
The post Breaking News : गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर : रायपुर से रांची लेकर निकली थी झारखंड पुलिस… पुलिस ने किया यह दावा appeared first on ShreeKanchanpath.