Blog

Breaking News : छत्तीसगढ़ में डेढ़ करोड़ की शराब जब्त, पंजाब की शराब झारखंड व बिहार में खपाने की थी योजना, जशपुर पुलिस ने दबोचा

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शराब तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस ने लगभग डेढ़ करोड़ की शराब ट्रक के साथ जब्त की है। यह शराब पंजाब की है और झारखंड व बिहार में खपाने की योजना थी। शराब से भरी ट्रक को जशपुर पुलिस ने दुलदुला थाना क्षेत्र में रोका। ट्रक से एक दो नहीं पूरे 790 कार्टून अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। उक्त शराब को वाल पुट्टी की बोरियों के नीचे दबाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जशपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक 12 चक्का का अशोका लीलेंड ट्रक क्रमांक PB 11CP2003 में पंजाब राज्य से अवैध शराब लोड कर झारखंड, बिहार राज्य की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व जशपुर पुलिस टीम के द्वारा उक्त संदेही ट्रक को ट्रैक किया जा रहा था। कि इसी दौरान दुलदूला थाना क्षेत्रांतर्गत लोरो घाट के नीचे, सरदार ढाबा के पास पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर ट्रक को रोककर जांच की गई।

पुट्टी की बोरियों के बीच दबा रखी थी शराब की पेटियां
ट्रक की चेकिंग की गई तो ट्रक में 100 से ऊपर पुट्टी की बोरी लोड थी। जिसे इस प्रकार से सुनियोजित ढंग से रखा गया था कि बाहर से देखने पर किसी को भी पता नहीं चल पाता कि ट्रक में शराब लोड है। पुलिस के द्वारा जब सभी बोरी को ट्रक से नीचे उतरवाकर, ट्रक के डाला को चेक किया गया तो उसमे  228 कार्टून में अंग्रेजी शराब की फुल बोतल, 299 कार्टून में हाफ बोतल व 263 कार्टून में पौवा, इस प्रकार कुल 790 कार्टून में 22 हजार 536  बोतल में 7015 लीटर  पंजाब राज्य की अंग्रेजी शराब मिली।  जिसकी बाजार में कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए के करीब है। पुलिस के द्वारा अवैध शराब तथा तस्करी में शामिल ट्रक को बरामद कर जब्त कर लिया व ट्रक चालक श्रवण  सिंह पिता स्वर्ण सिंह  (43), निवासी चंबा थाना श्रेहाली जिला सरनताल (पंजाब) को हिरासत में ले लिया।

हजारीबाग से झारखंड ले जा रहा था शराब
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ट्रक चालक ने बताया की वह ट्रक को पंजाब जलांधर से हजारीबाग झारखंड तक ले जा रहा था। ट्रक में अंग्रेजी शराब लोड करने के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि उसे नहीं मालूम कि ट्रक में माल कहां से लोड होता था, उसे तस्करों की एक दूसरी टीम ,लोड ट्रक को जलांधार (पंजाब) में लाकर  चालक को हैंड ओवर करती थी, जिसे लेकर वह हजारीबाग झारखंड आता था, वहां तस्करों की एक और टीम चालक को उतारकर लोड ट्रक को अपने साथ ले जाकर कही दूसरी जगह  ट्रक को खाली करते थे और फिर खाली ट्रक को वापस लाकर आरोपी चालक को देते थे, साथ ही माल का पैसा बैग में भरकर देते थे, जिसे लेकर वह वापस जालंधर आता था, वहां तस्करों की एक अन्य टीम उससे ट्रक और रुपए लेकर चली जाती थी। चालक को मालूम नहीं होता था कि शराब कहां से लोड हुई और कहां अनलोड हुई।

जांच से बचने कम जांच प्वाइंट वाले रास्ते का इस्तेमाल
यहां यह बताना आवश्यक है कि  तस्कर शराब तस्करी के लिए ऐसे रास्तों का उपयोग करते थे, जिसमे टोल नाका कम पड़े और वाहनों की चेकिंग कम हो, जिसके लिए वे यथा संभव ग्रामीण पक्की सड़कों का उपयोग करते थे।आरोपी ट्रक चालक 13 फरवरी को जलांधर पंजाब से रवाना होकर अबतक 1571 किमी की यात्रा कर चुका था। तस्करों द्वारा माल लोड करते समय ही शराब की बोतल के होलोग्राम व बैच नंबर को मिटा दिया जाता था। चालक के बयान से शराब तस्करी के बड़ी सुसंगठित गिरोह की शामिल होने की संभावना है। मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि शराब तस्करी का यह  अंतर राज्यीय गिरोह है, आरोपी से जप्त मोबाइल के द्वारा इस सिंडिकेट में शामिल अन्य आरोपियों की पता साजी की गई है। साइबर सेल के माध्यम से, पुलिस इंड टू इंड इन्वेस्टिगेशन करेगी। शीघ्र ही अंतरराजीय गिरोह का भांडाफोड किया जाएगा।

The post Breaking News : छत्तीसगढ़ में डेढ़ करोड़ की शराब जब्त, पंजाब की शराब झारखंड व बिहार में खपाने की थी योजना, जशपुर पुलिस ने दबोचा appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button