अगर इस महाशिवरात्रि आप भगवान शिव और माता पार्वती से अपने सुहाग की लंबी उम्र का वरदान मांगना चाहती हैं तो हाथों पर सजाएं ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन। हाथों पर लगे ये मेहंदी डिजाइन दिखने में खूबसूरत और बनाने में बेहद आसान हैं।
महाशिवरात्रि के लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन
हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि के व्रत का बहुत बड़ा महत्व माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। माना जाता है कि इस व्रत को रखने से वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होने के साथ परिवार में सुख-शांति आती है। इतना ही नहीं यदि कुंवारी कन्या महाशिवरात्रि का व्रत निष्ठा पूर्वक करती हैं तो उन्हें मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। अगर आप भी इस महाशिवरात्रि के व्रत पर हाथों पर भोले बाबा और मां पार्वती वाली मेहंदी लगाकर पूजा करना चाहती हैं तो ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन आपके काम आ सकते हैं।
भगवान शिव और माता पार्वती वाले मेहंदी डिजाइन
माना जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। ऐसे में आप अगर इस शुभ अवसर पर हाथों में भगवान शिव और माता पार्वती की फोटो बनी हुई ट्रेंडिंग महाशिवरात्रि मेहंदी डिजाइन बनवाना चाहती हैं तो इस मेहंदी डिजाइन को बना सकती हैं। ये मेहंदी डिजाइन आपके हाथों को और भी आकर्षक बना देगा।
शिवलिंग वाला मेहंदी डिजाइन
आपके हाथों पर बना शिवलिंग और भगवान शिव-माता पार्वती का यह मेहंदी डिजाइन न केवल आकर्षक लगेगा बल्कि आपके मन के भीतर छिपी धार्मिक आस्था को भी व्यक्त करेगा।
शिव-पार्वती की आकृति वाली मेहंदी डिजाइन
सोलह श्रृंगार में सुहागन महिलाएं हाथों में मेहंदी भी रचाती हैं। इस पावन अवसर के लिए अगर आप खास तरह की मेहंदी डिजाइंस तलाश रही हैं, तो शिव-पार्वती की आकृति वाली मेहंदी डिजाइंस आप लगा सकती हैं।
शिवलिंग वाली मेहंदी डिजाइन
अगर आप खुद को भगवान शिव की भक्त मानती हैं और महाशिवरात्रि के दिन अपने हाथों पर भोलेबाबा के शिवलिंग वाली मेहंदी बनवाना चाहती हैं तो ये मेहंदी डिजाइन आपको पसंद आ सकता है।
महाशिवरात्रि थीम मेहंदी डिजाइन
भारतीय संस्कृति में हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगवाना केवल सुंदरता का प्रतीक नहीं है, बल्कि इसे शुभता और प्रेम के रूप में भी देखा जाता है। भगवान शिव का माता पार्वती के लिए प्रेम जग जाहिर है। आप इस प्रेम की छवि को मेहंदी के रूप में अपने हाथों में बनवाकर हाथों की शोभा को बढ़ा सकते हैं।
शिव जी को समर्पित मेहंदी डिजाइन
शिव जी को समर्पित यह मेहंदी डिजाइन आप अपने हाथों पर लगाएंगी, तो सभी का ध्यान आपकी ओर आकर्षित होगा।