छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 कलेक्टर और सीईओ ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण मतदान केंद्र माहका, पालकी, बिंजली, खोड़गांव और सोनपुर का निरीक्षण कर मतदान संबंधी व्यवस्थाओं का लिया जायजा

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025
कलेक्टर और सीईओ ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
मतदान केंद्र माहका, पालकी, बिंजली, खोड़गांव और सोनपुर का निरीक्षण कर मतदान संबंधी व्यवस्थाओं का लिया जायजा
नारायणपुर,  फरवरी 2025// त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के पहले चरण में 17 फरवरी को नारायणपुर विकासखंड के माहका, पालकी, बिंजली, खोड़गांव और सोनपुर मतदान केंद्रों का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं और जिला पंचायत सीईओ एवं रिटर्निंग ऑफिसर आकांक्षा शिक्षा खलखो ने निरीक्षण कर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
           कलेक्टर ने सबसे पहले माहका मतदान केंद्र क्रमांक 86 का निरीक्षण किया, जहां 667 मतदाता पंजीकृत हैं। निरीक्षण के दौरान यहां मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। इसके बाद प्राथमिक शाला पालकी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 15 का निरीक्षण किया गया, जहां 977 मतदाता (435 पुरुष और 542 महिलाएं) अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे। बिंजली के मतदान केंद्र क्रमांक 04 और 05 में निरीक्षण के दौरान लगभग 55 प्रतिशत मतदान हो चुका था। खोड़गांव मतदान केंद्र क्रमांक 72 में भी कलेक्टर ने मतदान प्रक्रिया देखी, जहां मतदाता लंबी कतारों में मतदान के लिए इंतजार कर रहे थे। कलेक्टर ने मतदाताओं से संवाद करते हुए सभी ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की।
          सोनपुर मतदान केंद्र क्रमांक 17 के निरीक्षण के दौरान मतदान अधिकारियों ने जानकारी दी कि यहां 67 प्रतिशत मतदान संपन्न हो चुका है। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान समाप्ति के बाद दोपहर 2 बजे से मतगणना शीघ्र प्रारंभ करें, ताकि निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 17 फरवरी को विकासखंड नारायणपुर में 103 मतदान केंद्रों पर 60,094 मतदाता (31,716 महिलाएं, 28,376 पुरुष और 2 तृतीय लिंग मतदाता) अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम गौतमचंद पाटिल और जनपद एवं ग्राम पंचायत के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर लोकनाथ पटेल उपस्थित रहे।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button