Blog

मोहम्मद इरफान खान बने गौसिया मस्ज़िद कमेटी के नए सदर, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने दिया सर्टिफिकेट

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के द्वारा गौसिया मस्जिद के (सदर) अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया गया। जिसमें  कैम्प 1 से इरफान खान साहब को निर्विरोध चुना गया जिसको छत्तीसगढ़ राज्य वर्फ़ बोर्ड के चेयरमैन राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ सलीम राज द्वारा सार्टिफिकेट देकर निर्वाचित घोषित किया गया

ज्ञात हो कि गौसिया मस्ज़िद कैम्प 1 की कमेटी का कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त होने के कारण नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए वक्फ बोर्ड के द्वारा 6 फरवरी 2025 को एक अधिसूचना जारी कर 23 फरवरी 2025 को चुनाव करवाने हेतु 10 सदस्यीय एक चुनाव समिति का गठन किया गया। चुनाव समिति के सदस्यों ने वक्फ बोर्ड के द्वारा दिए गए निर्देश पर वोटर लिस्ट एवं मस्ज़िद क्षेत्र में आने वाले वार्डो का परिसीमन कर 15 फरवरी 2025 को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन फार्म देने की प्रक्रिया की गई एवं 17 फरवरी को नामांकन वापसी की समय सीमा निर्धारित की गई।

गौसिया मस्ज़िद कमेटी के मुतवल्ली  के लिए 3 व्यक्तियों द्वारा नामांकन पत्र लेकर 20 हजार रुपए की नामांकन राशि के साथ नामांकन फार्म 16 फरवरी को जमा किया गया जिसमें एक उम्मीदवार के द्वारा शपथ पत्र को सत्यापित न करवाने एवं वोटर आईडी में नाम गलत होने की दशा में चुनाव समिति द्वारा नामांकन फार्म रिजेक्ट कर दिया गया और अन्य 2 उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार के द्वारा एक अन्य उम्मीदवार मोहम्मद इरफान खान के समर्थंन में अपना नामांकन फार्म वापस ले लिया। किसी भी उम्मीदवार के चुनाव में प्रतिद्वंद्वी ना होने के कारण चुनाव  समिति के द्वारा वक़्फ़ बोर्ड के सदस्य और दुर्ग जिला प्रभारी की मौजूदगी में मोहम्मद इरफान खान को गौसिया मस्ज़िद कैम्प 1 की कमेटी का निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया।

सदर का सर्टिफिकेट लेने के लिए मोहम्मद इरफान खान अपने काफिले के साथ वक्फ बोर्ड कार्यालय रायपुर पहुंचे जहां वक़्फ़ बोर्ड के चैयरमैन जनाब डाक्टर सलीम राज एवं वक्फ बोर्ड के अन्य सदस्यों ने माला पहनाकर और सर्टिफिकेट देकर मोहम्मद इरफान खान को गौसिया मस्ज़िद कमेटी का नया सदरमुतवल्ली घोषित किया और मुबारकबाद दी। मोहम्मद इरफान खान के साथ वक़्फ़ बोर्ड जाने वाले और उनका गौसिया मस्ज़िद के आस पास नए सदर का इस्तक़बाल करने वालों में उनके समर्थकों में प्रमुख रूप से पूर्व कैप्टन जनाब जमाल सिद्दीकी, ए.आर.सिद्दीकी, नज़रुल खान, एजाजुल खान, जमालुद्दीन अंसारी, सलामुद्दीन शाह, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद जुनेद, रिजवान खान, इम्तियाज़ खान,तुफैल अहमद,समर अली सोहेल खान,खुर्शीद आलम, महफूज खान, फिरोज खान,पप्पू खान, मुख्तार अंसारी, समर अली, अतहर भाई, बरकत भाई , एनकेडी ग्रुप, रहमानिया कमेटी, एचडी ग्रुप के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।

The post मोहम्मद इरफान खान बने गौसिया मस्ज़िद कमेटी के नए सदर, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने दिया सर्टिफिकेट appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button