कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पति की एक गलती ने पत्नी की जान ले ली। दरअसल चूहे मारने के लिए पत्नी ने टमाटर में जहर इंजेक्ट किया और उसे नीचे छोड़ दिया। पति ने उस टमाटर को टोकनी में डाल दिया। बाद में पत्नी ने उसी टमाटर की चटनी बनाई और खा ली। इससे उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मामला जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना अंतर्गत बिंजरा गांव निवासी कार्तिक राम की पत्नी बसंती की जहरीले टमाटर की चटनी खाने से मौत हो गई। दरअसल कार्तिक राम की पत्नी चूहों से बहुत परेशान थी और उन्हें मारने के लिए टमाटर में जहर इंजेक्ट किया और नीचे छोड़कर जंगल में पत्ता तोड़े चली गई थी। इसके बाद कार्तिक राम ने देखा कि टमाटर नीचे गिरा हुआ है तो उसने दवा भरे टमाटर को वापस टोकरी में रख दिया। इसके बाद वह मजदूरी करने निकल गया।
कार्तिक राम मजदूरी कर रहा था कि उसे फोन पर जानकारी मिली की उसकी पत्नी बसंती की हालत खराब है और उल्टी-दस्त कर रही है। जब मौके पर पहुंचा तो उसने बताया कि कुछ देर पहले ही बसंती टमाटर की चटनी खाई है। पत्नी बसंती को तुरंत जिला मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतिका बसंती की मृत्यु होने से उसके दो बच्चों के सर से मां का साया उठ गया है। अब उनके संरक्षण की जिम्मेदारी पति और अन्य परिजनों पर आ गई हैं।
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि परिजनों की बात अनुसार बयान दर्ज किया गया है जहां बताया गया कि चूहा मारने टमाटर में इंजेक्शन की जगह लिक्विड डाला गया था इसके सेवन करने से उसकी मौत हो गई बयान दर्ज कर जांच के लिए संबंधित थाना को भेजा जाएगा। बिंझरा गांव में हुई इस घटना ने लोगों को दुखी किया है और सबक भी दिया है। आगे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए जरूर इस बात की है कि अगर कोई अपने घर में खाने-पीने की चीजों की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम भरा कदम उठाने जा रहे हैं तो इस बारे में घर के लोगों को पूरी जानकारी हो ताकि अनहोनी से बचा जा सके।
The post CG News : चूहा मारने महिला ने टमाटर में इंजेक्ट किया था जहर, पति की गलती से उसकी चटनी बनाकर खाई… मौत appeared first on ShreeKanchanpath.