बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सड़क किनारे भालू का जोड़ा देखा गया। बालोद से लेकर घोटिया जाने वाले मार्ग में भालू के जोड़े को देखा गया है। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने इसे अपने कमरे में कैद किया है। इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई है। वन विभाग ने गांवों में मुनादी कराने की बात कही है। वहीं लोगों को भी सावधान रहने कहा गया है।
जिस जगह पर भालू देखा गया वह बालू थाना क्षेत्र में पड़ता है। कांग्रेस नेता विकास चोपड़ा ने बताया कि वह मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। तब रास्ते में सड़क किनारे भालू का जोड़ा उन्हें देखने को मिला। भालू का यह जोड़ा रानी माई मंदिर से कुछ दूरी पर पहले सड़क किनारे ही खड़ा हुआ था। कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया में यह वीडियो शेयर कर दो पहिया वाहन चालकों को रात के समय गुजरने से बचने की सलाह दी है। वन विभाग का कहना है कि पानी की तलाश में भालू आबादी वाले क्षेत्र में आते हैं। लोगों को सावधानी बरतनी है। वन विभाग ने कहा है कि जहां भालू देखा गया वहां आसपास मुनादी भी कराएंगे।
The post सड़क किनारे दिखा भालू का जोड़ा, कांग्रेस नेता ने कैमरे किया कैद… वन विभाग की दी गई सूचना appeared first on ShreeKanchanpath.