भिलाई। शहर में मोडिफाईड सायलेंसर बुलेट में लगाकर पटाखा फोड़ना चालक को भारी पड़ गया। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 3500 रुपए का चालान कर साइलेंसर जब्त किया गया। यातायात हेल्पलाईन नंबर 94791-92029 पर आये वीडियो के आधार पर यह कार्रवाई की गई। साथ ही चालक को भविष्य में इस प्रकार लापरवाही न करने की समझाईश भी दी गई।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एवं उप पुलिस अधीक्षक, यातायात सतीष ठाकुर एवं सदानंद विन्द्यराज के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आम नागरिको के लिए यातायात से संबंधित शिकायत एवं सुझाव संबंधित हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। जिसमें बुधवार को एक बार फिर आम नागरिक के द्वारा एक बुलेट वाहन चालक के द्वारा बुलेट वाहन से फटाका फोड़ते हुए आम नागरिक को परेशान करता हुआ वीडियो प्राप्त हुआ था। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा तत्काल कार्रवाई करने निर्देश दिया गया।
उक्त वाहन नंबर के आधार पर वाहन चालक पता कर वाहन चालक एवं बाईक को यातायात मुख्यालय लाया गया और वाहन चालक को एवं परिजन को भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही नहीं करने हेतु समझाईस देते हुए अपने और मित्रों एवं आम नागरिको को ऐसे लापरवाहीपूर्वक न करने हेतु अपील की गई। वाहन चालक के उपर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा लापरवाही पूर्वक वाहन चालन एवं बिना लायसेंस वाहन चालन के धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए 3500 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
यातायात पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आस पास इस प्रकार के लापरवाह वाहन चालक या मोडिफाईड सायलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन हो तो उसका वाहन नंबर के साथ यातायात हेल्पलाईन नंबर पर फोटो वीडियों भेजें। जिस यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जावेगी एवं जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा। यदि आपके क्षेत्र में भी ऐसे वाहन चालक है तो उनका फोटो और वीडियों यातायात हेल्प नंबर 9479192029 पर भेजे यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा निरंतर कार्रवाई किया जा रहा है।
The post बुलेट में साइलेंसर से पटाखा फोड़ना पड़ा भारी, 35 सौ चालान काटा और साइलेंसर भी किया जब्त appeared first on ShreeKanchanpath.